सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र में जाकर परखें विकास योजनाओं की हकीकत : आयुक्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बुधवार को शासन के 37 बिदुओं पर विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। अफसरों को सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र में जाकर विकास योजनाओं की हकीकत जानने के लिए निर्देशित किया गया।
पथरहिया स्थित सभागार में आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करें। सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र में जाकर विकास योजनाओं की हकीकत देखें। जनपद में अच्छे कार्यों का विवरण तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण करें। अधिकारी कार्यालयों में अपेक्षित सफाई सुनिश्चित करें। आगंतुकों के लिए शीतल पेयजल व्यवस्था भी रखें।
मंडलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करने को कहा। उनसे अन्य बिदुओं पर भी फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। अपने विभाग के तहत गत वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराए गए परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराएं। अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष जताया।
पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने कानून व्यवस्था की समीक्षा में महिला उत्पीड़न पर कार्रवाई, गुंडा एक्ट, जिला बदर, गैंगेस्टर, दर्ज एफआईआर, हत्या लूट आदि की कार्रवाई की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता सिचाई को निर्देश दिया कि सभी नहरों के सफाई का कार्य मनरेगा योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर 15 दिन के अंदर पूर्ण करा लें। प्रस्तावित नहरों की लंबाई व धनराशि का विवरण सीडीओ से अवगत कराएं। नहर तथा पटरियों का निरीक्षण करा लें, क्षतिग्रस्त होने पर 15 दिन के अंदर ठीक कराएं।
नहरों पर अतिक्रमण हटवाएं। विद्युत विभाग में विद्युत आपूर्ति व अन्य मामलों की काफी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताई।
संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश मिश्र ने बताया कि झटपट पोर्टल पर मीरजापुर में 345, भदोही में 02 व सोनभद्र 134 प्रकरण लंबित हैं। इसी प्रकार ऊर्जीकरण के लिए मीरजापुर 215 व सोनभद्र में 100 प्रकरण लंबित हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर मीरजापुर में 05, भदोही व सोनभद्र में क्रमश: एक-एक आवेदन पत्र लंबित है, जिसे ससमय निस्तारित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, भदोही आर्यका अखौरी, सोनभद्र चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, सीडीओ मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, भदोही भानु प्रताप सिंह, सोनभद्र अमित पाल शर्मा आदि रहे।