श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी से जाएं पशुपतिनाथ धाम, आईआरसीटीसी ने वाराणसी से लांच किया नेपाल का हवाई पैकेज

वाराणसी, जागरण संवाददाता। नेपाल के प्रधानमंत्री की बीते माह काशी यात्रा के बाद अब भारत और नेपाल के संबंधों में जमी बर्फ पर्यटन संबंधों की बहाली के साथ पिघल रही है। अब भारत से नेपाल जाने वालों के लिए आइआरसीटीसी की पर्यटन आधारित परियोजना परवान चढ़ रही है। आइआरसीटीसी ने अब वाराणसी से काठमांडू तक विश्वनाथ से पशुपतिनाथ दर्शन की हवाई यात्रा की शुरुआत की है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी ) ने वाराणसी से काठमांडू का हवाई पैकेज गर्मियों के मौसम में लांच किया है। पांच दिन और चार रात्रि के इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 30,300 रुपये देय होगा। इसके पहले लखनऊ से नेपाल का टूर पैकेज लांच किया गया था। इसमें भोजन और ठहरने की व्यवस्था के साथ स्थानीय स्थलों पर भ्रमण के दौरान यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस बाबत आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी का वाराणसी से यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर है। जो बाबा विश्वनाथ के भक्तों को पशुपतिनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने का एक सौगात है। उन्होंने बताया कि इस टूर को 26 जून से एक जुलाई तक संचालित किया जायेगा। पांच दिन चार रात के इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 38,200 रुपये देय होगा। दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 30,300 व तीन व्यक्तियों के लिए एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 29,000 रुपये देय होगा।
पैकेज में इन मंदिरो का होगा दर्शन : अजीत सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जायेंगे। इसके अलावा हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन को भी रखा गया है।
यहां करे संपर्क : इसके लिए आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट या फिर इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। 8595924274/ 8287930939, 8287930922/ 8287930908 नंबरों से अपने पेकेज की बुकिंग कराई जा सकती है।