
आज मेरे सफलता को देखकर हैरान हैं बहुत लोग लेकिन किसी ने मेरे पांव के छालो को नहीं देखा| दोस्तों यह लाइन पूरी तरह से Dedicated हैं| बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) पर जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया और बचपन में माता-पिता को खो दिया रहने को ना घर था ना खाने को पैसे थे| फिर भी अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से पुरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया|
और लोगो के दिलो में अपना आशियाना बनाया लेकिन गरीबी से उठकर दुनिया के दुसरे अमीर एक्टर बनने का शाहरुख़ खान सफ़र इतना आसान नहीं था दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम शाहरुख़ खान की सफलता की कहानी आपको बारीकी से बताने जा रहा हूँ
दोस्तों ये कहानी हैं हिंदुस्तान के बँटवारे के पहले की जब शाहरुख़ के पिता पाकिस्तान के पेशावर में एक छोटे से परिवार में रहते थे उस समय हिंदुस्तान पर अंग्रेजों का शासन था और अंग्रेज के बिरुद्ध लड़ाई जारी थी| जिसमे शाहरुख़ खान के पिता एक स्वतंत्रा सेनानी थे| जो अपने हिंदुस्तान को आजाद करने के लिए लड़ाईया लड़ रहे थे कुछ दिन बाद हिंदुस्तान आज़ाद हुआ लेकिन अंग्रेज जाते-जाते हिंदुस्तान को दो भागो में बाट कर चले गए एक पाकिस्तान और दूसरा हिंदुस्तान शाहरुख़ खान के पिता ने हिंदुस्तान को अपना मुल्क चुना और दिल्ली में आकर रहने लगे लेकिन अपना घर द्वार छोड़कर एक अनजान शहर में रहना इतना आसान नहीं था | हालत यह था की वकालत करने के बावजूद शाहरुख़ खान के पिता के पास कोई काम नहीं था जिसके वजह से उनका परिवार और गरीबी में जा रहां था
पर किसे पता था की परिवार में एक ऐसा हीरा आने वाला हैं जिसके चमक से पुरी दुनिया दीवानी होगी और वो समय आ गया जब उनके परिवार में एक हीरा आने वाला था
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)का जन्म 2 नवम्बर 1965 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था| जब शाहरुख़ का जन्म हुआ तो इनके पिता ताज मोहम्मद खान दिल्ली में एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे लेकिन शाहरुख़ खान के जीवन में दुख का पल तब आया जब शाहरुख़ खान 16 वर्ष के थे और इनके पिता भगवान को प्यारे हो गए
पिता के मरने के बाद भी “शाहरुख़ खान” के पास परेशानियों से लड़ने के लिए बहुत जज्बा था और कुछ समय वो पढाई करते तो कुछ समय अपने पिता का रेस्टोरेंट चलाया करते थे उस समय शाहरुख़ के लिए बहुत ही दुखद समय था अक्सर “शाहरुख़” जब अपनी माँ और बहन को देखते तो रो दिया करते थे लेकिन शायद यही वो समय था जो शाहरुख़ खान को मुश्किल की घडी में लड़ने के लिए और मजबूत बनाये जा रहा था
एक बार जब शाहरुख़ खान अपने स्कूल में खेल रहें थे तभी वो गिर पड़े जिसके कारण उनके उनके शरीर के एक अंग में चोट आ गई शाहरुख़ खान बचपन से ही एक प्लेयर बनना चाहते थे लेकिन इस चोट के बाद उनका यह सपना कभी पूरा ना हो सका
इस घटना के बाद शाहरुख़ उदास होकर एक जगह बैठे हुए थे क्यों की उनके पास करने को कोई काम नहीं था उस समय उनके एक दोस्त ने उन्हें स्कूल में हो रहे एक नाटक में भाग लेने के लिए कहाँ और उसी घटना ने शाहरुख़ को एक अलग ही दिशा में आकर्षित किया
शाहरुख़ खान का पहला रोल दिल दरिया में देखा गया लेकिन कुछ प्रोडक्शन परेशानियों के चलते यह टीवी सीरियल एक साल के बाद रिलीज की गई लेकिन इसी बीच शाहरुख़ खान ने फौजी नामक सीरियल में काम कर लिया था इस प्रकार पहली बार शाहरुख़ खान सीरियल फौजी के माध्यम से टेलीविजन पर आये थे
और इन सब के आलवा शाहरुख़ खान ने इसी बीच टीवी सीरियल सर्कस, वागले की दुनिया, इडियट, और उम्मीद में भी काम किया और इन सब सीरियल में शाहरुख़ खान जिस प्रकार से एक्टिंग कर रहे थे इसी कारण लोगो ने शाहरुख़ की तुलना दिलीप कुमार से करना शुरू कर दिए थे| और इसी बीच शाहरुख़ खान को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 1991 में उन्होंने अपनी माँ को भी खो दिया
शाहरुख़ खान और गौरी एक दुसरे से काफी समय से पसंद कर रहे थे| लेकिन गौरी के घर वाले इस शादी से ना खुश थे उनका मानना था की एक्टिंग में कोई करियर नहीं हैं| और अगर गौरी की शादी से शाहरुख़ से कर देते हैं तो गौरी की जिंदगी बरबाद हो जाएगी
और कुछ दिनों बाद गौरी के घर वाले मुंबई आकर रहने लगे और फिर शाहरुख़ खान भी सपनों की शहर मुंबई आने का फैसला किया दरसल मुंबई आने का कारण तो गौरी तो थी ही लेकिन शाहरुख़ जानते थे की फ़िल्मी दुनिया में कुछ बड़ा करना हैं तो मुंबई जरुर जाना होगा साथ भी वो अपनी मां को भुलाने के लिए भी मुंबई आकर रहने लगे
मुंबई आकर शाहरुख़ खान के किस्मत ने भी उनका साथ दिया और उनकी शानदार एक्टिंग को देखकर कई सारे फिल्म उनको मिल गई जैसे की सबसे पहले शाहरुख़ खान को हेमा मालनी के डायरेक्शन में दिल आशना हैं में काम किया लेकिन 1992 में रिलीज हुई दीवाना मूवी शाहरुख़ खान की पहली फिल्म बनी जो दर्शको तक पहुची इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ उस टाइम के एक स्टार एक्टर ऋषि कपूर ने भी काम किया था और यह फिल्म एक सफल फिल्म रही
और आगे चलकर शाहरुख़ खान ने सन 1991 में अपने प्रेमिका गौरी खान के साथ शाहरुख़ खान ने शादी की शाहरुख़ खान का कहना हैं की गौरी के मेरे जीवन में आते ही मुझे बहुत सारी फिल्मे मिल गई और वो फिल्मे सुपरहिट भी रही
और दोस्तों अब तक शाहरुख़ खान अपनी शानदार एक्टिंग के बौदौलत कुल 14 फिल्मफेयर आवार्ड जीत चुके हैं और उम्मीद हैं आगे भी ऐसे जीतते रहेंगे और आज शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की सूची में दुसरे स्थान पर आते हैं शाहरुख़ खान की सफलता की कहानी आपको ये कैसी लगी कमेंट में जरुर बताएं
शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन सी है?
शाहरुख़ खान की पहली फिल्म दीवाना थी जो 1992 में रिलीज हुई थी| जिसमे ऋषि कपूर भी नजर आये थे दीवाना बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म रही और यह शाहरुख़ खान की करियर की एक बेहतरीन फिल्म रही
शाहरुख खान की कुल कितनी फिल्में हैं?
शाहरुख़ खान ने अभी तक 75 से भी ज्यादा फिल्मे की हैं जिनमे से कुछ फिल्मे फ्लॉप भी रही हैं तो वही कुछ फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही हैं इसके आलवा शाहरुख़ खान कई सरे टीवी शो भी कर चुके हैं|
शाहरुख खान पहले क्या काम करता था?
पिता के मर जाने के बाद शाहरुख खान अपने पिता का रेस्टोरेंट संभाला करते थे और कुछ समय तो उन्होंने फिल्म की टिकट भी बेचीं हैं
1. शाहरुख़ खान की डेब्यू फिल्म दीवाना थी यह तो सब जानते हैं| लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं की दीवाना से पहले शाहरुख़ ने In Which Annie Gives It Those One नामक एक फिल्म थी शाहरुख़ खान ने इस फिल्म में एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था और बस कुछ ही सिन में हो नजर आये थे| इस फिल्म को “DD NATIONAL” पर दिखाया गया था
2. शाहरुख़ के पैदा होने पे उनकी दादी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था| पर स्कूल जाने की उम्र हुई तो उनके पिता ने इस नाम को बदलकर शाहरुख़ रख दिया था| ये वो इसलिए किये क्योंकि शाहरुख़ के बहन का नाम लालारुख हैं और इससे मिलते जुलते नाम अपने बेटे को देना चाहते थे|
3. शाहरुख़ खान की फिल्म कभी हाँ कभी ना उनके लिए बहुत स्पेशल फिल्म रही थी शाहरुख़ खान को ये फिल्म इतनी पसंद आयी थी| की शाहरुख़ ने सिर्फ 25,000 में इस फिल्म में काम किया और अपने हिस्से के और पैसे फिल्म के बजट में लगा दिया
4. अपने स्ट्रगलिंग दिनों में शाहरुख़ ने कई तरह की नौकरी की हैं| जिनमे से एक नौकरी पंकज उदास के शो में था| शाहरुख़ का इस शो में काम लोगो को उनकी सीट पर बैठना होता था इस काम के लिए शाहरुख़ खान को 50 रूपए दिए जाते थे जो शाहरुख़ की जिंदगी में पहली कमाई थी
5. शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान को कैंसर था| जिसकी वजह से 1981 में उनकी मौत हो गई| शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में बाताया की कैंसर की वजह से उनकी बोलने की शक्ति भी चली गई थी इसलिए उनसे सब इशारो में ही बात किया करते थे
6. अपने पिता के मरने के बाद शाहरुख़ खान अपने पिता का रेस्टोरेंट संभाला करते थे शाहरुख़ सुबह स्कूल जाते थे और शाम को रेस्टोरेंट में काम करते थे|
7. कारण जौहर से शाहरुख़ खान की मुलकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी जहाँ शाहरुख़ को इन्द्रधनुष नाम के शो में रोल दिया गया था और उसी शो में कारण जोहर को भी एक छोटा सा रौल दिया गया था| हालाँकि शाहरुख़ ने यह शो पहले ही छोड़ दिया लेकिन रिहल्सल के दौरान उनकी मुलकात कारण जौहर से हुई|
8. शाहरुख़ खान की गौरी खान से मुलकात एक पार्टी के दौरान हुई| बस यही से दोनों की दोस्ती की शुरुवात हुई और कुछ दिन के बाद वो दुसरे एक दुसरे को डेट करने लगे|
9. शाहरुख़ खान ने अपना पहला बेस्ट एक्टर आवार्ड 1994 में फिल्म बाज़ीगर के लिए जीता था
10. फिल्म CHAK DE INDIA जो शाहरुख़ खान की एक सुपर हिट फिल्म हैं इस फिल्म की पहली पसंद शाहरुख़ खान नहीं थे| यह फिल्म सलमान को ऑफर की गई थी लेकिन कुछ वजह से सलमान ने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी, फिर इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को ऑफर दिया गया तो उनको फिल्म की STORY में अपनी स्टोरी नजर आयी, शाहरुख़ का कहना था की में बचपन में हाँकी प्लेयर बनना चाहता था लेकिन इंजीनियरिग के चलते मैं नहीं कर सका इसलिए CHAK DE INDIA के द्वारा मैं वो पैसन करना चाहता हूँ |
11. शाहरुख़ खान को आर्मी बनने का भी शौक करता था| लेकिन पिता के मौत के बाद परिवार में किसी का सपोर्ट नहीं रहा इसलिए शाहरुख़ आर्मी ज्वाइन नहीं कर पाए
12. फिल्म दीवाना में जब शाहरुख़ खान को Cast किया गया तो उनकी एक्टिंग फीस 5 लाख रूपए थी| पर उन्हें 4 लाख रूपए ही दिए और कहाँ गया की फिल्म हिट रही तो तो बाकी के के बचे 1 लाख रूपए उनको दे दिया जायेगा | दीवाना फिल्म हिट रही लेकिन शाहरुख़ के उनके बचे हुए पैसे कभी नहीं मिले
13. शाहरुख़ ने जब मन्नत को पहली बार देखा तो उन्होंने इसी वक्त सोच लिया था| की इस घर को एक दिन ज़रुर ख़रीद लूँगा शाहरुख़ खान जानते थे की फिल्म में करते हुए भी इतना महंगा घर खरीदना आसान नहीं होगा तो उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने के लिए जल्दी-जल्दी फिल्म Sign करना शुरू कर दिया|
14. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरुख़ खान की करियर की एक बेहतरीन फिल्म हैं| जब शाहरुख़ को यह फिल्म ऑफर की गई तो शाहरुख़ खान ने यश चोपड़ा के कहने पर ये फिल्म Sign के ली थी| लेकिन कुछ दिन बाद जब फिल्म की स्टोरी शाहरुख़ को दिखाई गई तो उन्हें लगा की वो इनके टाइप की फिल्म नहीं है क्यंकि उन दिनों शाहरुख़ खान अपने नकारात्मक रोल के लिए पहचाने जाते थे| और शाहरुख़ खान ने आदित्य चोपड़ा से कहाँ की मुझ पे ये किरदार नहीं जचेगा| लेकिन जब दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे रिलीज हुई तो सबको शाहरुख़ खान की एक्टिंग बहुत पसंद आयी और फिल्म ने अच्छा कमाई की शाहरुख़ खान आज भी इस फिल्म को अपने करियर की बेहतरीन फिल्म मानते हैं|
15. शाहरुख़ खान का फेबरेट नंबर 555 हैं शाहरुख़ की गाड़ी हो या उनकी फैमिली का मोबाइल नंबर शाहरुख़ हमेशा 555 को अपनी लाइफ से जोड़ कर रखते हैं|
16. सफलता पाने के बाद शाहरुख़ खान ने अपना एक Production Company भी खोला जिसका नाम उन्होंने “Red Chillies Entertainment” रखा