वाराणसी सहित पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता बरकार, झमाझम बारिश के लिए नमी का इंतजार

मौसम का रुख एक बार फिर से दोबारा बदलने की ओर है। माना जा रहा है कि बारिश की सूरत अब मानसूनी द्रोणिका बनने के बाद से ही नजर आएगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब बारिश की संभावनाएं नमी में कमी के साथ ही कम हुई हैं। इसके साथ ही वातावरण में गर्मी का असर भी अधिक हुआ है। न्यूनतम पारे में इजाफा हुआ है। जबकि अधिकतम पारा भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में गर्मियों का असर भी कम होगा और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी तो बादल झमाझम बरसात भी कराएंगे।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 84 फीसद और न्यूनतम आर्द्रता 74 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदला हुआ है। आसमान में बादल भी बूंदाबांदी करा रहे हैं तो दूसरी ओर वातावरण में नमी का स्तर कुछ कम होने से जोरदार बारिश की संभावना भी कम हो चली है।
मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल और आसपास बादलों की सक्रियता का रुख बना हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों बाद दोबारा नमी का स्तर वातावरण में बढ़ेगा और बारिश की संभावनाएं दोबारा बलवती होंगी। इसके साथ ही वातावण में दोबारा ठंडक का असर होगा और मौसम का रुख सामान्य हो जाएगा। मौसम विभाग की ओर से हालांकि इस पूरे सप्ताह तापमान में बदलाव का क्रम बने रहने की उम्मीद जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता के संकेत दिए हैं। इस लिहाज से तापमान में बदलाव की उम्मीद बनी हुई है।