वाराणसी में विमान यात्री ने महिला क्रू मेंबर से की बदतमीजी, यात्रा की गई रद, 40 मिनट विमान विलंबित

बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार रात मुंबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर से कहासुनी कर ली। सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियो ने विमान में जाकर आरोपित को विमान से नीचे उतार लिया। इसके बाद विवाद को देखते हुए एयरलाइंस ने युवक की आगे की यात्रा रद कर दी। वहीं विमान में हंगामा करने की वजह से आरोपित के लिखित रूप से माफीनामा लिखने के बाद छोड़ दिया गया। विमान में हंगामा होने की वजह से विमान यहां से करीब 40 मिनट तक विलंबित रहा।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5362 लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से रात 10.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। इस दौरान वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन निवासी संतोष कुमार जायसवाल महिला क्रू मेंबर से कहासुनी करने लगा। इसकी सूचना क्रू मेंबर ने एयरलाइंस के संबंधित अधिकारियों को दी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से मामले की जानकारी होने पर सीआईएसएफ ने युवक को मौके पर पहुंचकर विमान से उतार दिया। उसकी आगे की यात्रा भी रद कर दी गई। इस दौरान विमान अपने निर्धारित समय से करीब 40 मिनट विलंब से रात 11:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर सका। यात्रा रद होने पर युवक ने टर्मिनल भवन के भीतर अधिकारियों से भी कहासुनी की। इसके बाद उसके लिखित माफीनामा देने पर उसे छोड़ा गया।
विमान में हंगामे की बनी सूरत : इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5362 उड़ने को रात में करीब 10.30 के आसपास तैयार हो ही रहा था कि संतोष जायसवाल ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और कहासुनी शुरू कर दी। इसकी जानकारी क्रू मेंबर की ओर से अधिकारियों को दी गई तो विमान में सीआइएसएफ की टीम सुरक्षा कारणों से भेज दी गई टीम के जाने के बाद भी विवाद की सूरत बनी रही तो आरोपित को विमान से बाहर कर उसकी यात्रा को रद कर दिया गया।