वाराणसी में रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 30 लाख रुपये पाकर गर्लफ्रेंड के शौक पूरे कर रहे थे

लक्सा पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी से करीब 30 लाख रुपए वसूलने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश व्यापारी का भतीजा शामिल है। दोनों ही इस तरह से रंगदारी मांगते थे कि लोग भय में आकर पैसे इन अपराधियों को सौंप देते थे। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे अन्य वारदातों में संलिप्तता की पड़ताल भी अब शुरू कर दी है। अगर पुराने अन्य मामले भी सामने आए तो एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।
पुलिस के अनुसार पहले आरोपितों ने जीएसटी अफसर का भय दिखाकर कपड़ा व्यापारी से पैसे वसूले और इसके बाद फिर मुंबई के एक डॉन की ओर से कारोबारी में खौफ पैदा कर रंगदारी वसूली और चंपत हो गए। पुलिस के अनुसार लक्सा के कपड़ा व्यापारी से कुल 30 लाख रुपए अलग अलग तिथियों पर दोनों आरोपितों ने वसूला था। इस दौरान पुलिस ने उजागर किया कि बाकायदा उनके बच्चे को शार्प शूटर से मरवा डालने की धमकी फाेन पर व्यापारी को दिया करते थे। आरोपितों की दहशत में कारोबारी ने पैसे भी भयवश दे दिए।
इस वजह से डर के मारे व्यापारी अपराधियों को मोटी रकम देता रहा। अंत में व्यापारी ने पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी आप बीती सुनाई। पुलिस ने इस बाबत जाल बिछाया, जिसमें दोनों शातिर बदमाश फंस गए। एक बदमाश व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा है और दूसरा उसका दोस्त है बताया गया है। रंगदारी की रकम से भतीजे और उसके दोस्त ने खूब मौज मस्ती की और गर्ल फ्रेंड पर लाखों रुपए उड़ाए। अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। मंगलवार को न्यायलय में न्यायिक रिमांड के लिए दोनों को प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं दोनों आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद व्यापारी ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस को दिल से आभार जताया है।