वाराणसी में मानसून के आधे सफर में अब तक 40 फीसद तक कम बरसे हैं बादल, सूखे के बनने लगे हालात

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब मौसम का रुख सामान्य होने की ओर है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा और बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आएगी। माह भर में ही गुलाबी ठंडक भी दस्तक देने की ओर हो जाएगी। इसके साथ ही उमस का स्तर भी दिन प्रतिदिन कम होता जाएगा। मौसम विभाग ने हालांकि इस पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता का अंदेशा जताया है। माना जा रहा है कि अब वातावरण में नमी का स्तर बढ़ते ही बंगाल की खाड़ी में बनी परिस्थितियों की वजह से बारिश का भी दौर होगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। रात में बारिश भी करीब 0.6 मिमी तक दर्ज की गई जबकि आर्द्रता अधिकतम 78 फीसद और और न्यूनतम 77 फीसद दर्ज की गई। बारिश होने की वजह से सुबह तापमान में कमी आई और पारा करीब 24 डिग्री तक आ गया। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता का दौर बना रहेगा और बारिश का दौर लोगों को राहत देता रहेगा।
मानसून का आधा सत्र करीब 50 दिन का बीत चुका है और अगले सितंबर माह के अंत में मानसून की विदायी के समय तक अगर पर्याप्त बारिश न हुई तो सूखे की नौबत आ जाएगी। मानसून अभी तक करीब 40 फीसद तक कम सक्रिय रहा है। इसकी वजह से जलस्तर भी मेंटेन नहीं हुआ और आगे भी बारिश न होने से खेती किसानी पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे। इस लिहाज से आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता का दौर लोगों को राहत दे सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने आगे बारिश के संकेत दिए हैं। मानसूनी द्रोणिका अगर सक्रिय हुई तो झमाझम बरसात होना तय है।