वाराणसी में बोले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक – ‘वाराणसी को सुंदर सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास’

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वाराणसी मंडल के प्रभारी बृजेश पाठक ने कहा कि शहर और जिले को सुंदर व सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पहली बार प्रभारी बनने के बाद आया हूं तो सभी को शुभकामनाएं। आप सभी से फीडबैक लेकर आगे विकास के सभी काम पूरे किए जाएंगे।
वाराणसी मंडल का प्रभारी मंत्री का दायित्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिया गया है। प्रभारी बनने के बाद वह शुक्रवार को पहली बार आये। एयर पोर्ट और सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वह सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा करेंगे। दो बजे से वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
साढ़े तीन बजे के करीब वह जनपद में भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान वह सीएचसी, पीएचसी, गेहूं क्रय केंद्र, प्राथमिक विद्यालय भी जा सकते हैं। इस दौरान वह विकास कार्यों को भी देखेंगे। वहां से लौट कर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम देखेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 30 अप्रैल को सुबह आगामी ईद के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और दिन में 11 बजे चंदौली जाएंगे। वहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन वापस लखनऊ चले जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एयरपोर्ट पर : शुक्रवार सुबह 10:30 बजे इंडिगो के विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री और वाराणसी मंडल प्रभारी बनने के बाद प्रथम काशी आगमन के अवसर पर ब्रजेश पाठक का स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रोटोकॉल टीम के सदस्य शैलेश पांडेय,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ,बबलू मिश्रा, मनीष पाठक, एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह, एसडीएम पिंडरा राजीव राय अरविंद मिश्रा, हौसला पांडेय, प्रवेश दुबे, शैलेश मिश्रा, बृजेश दुबे, समेत दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे।
काशी में आज एक मंच पर जुटेंगे पांच मंत्री, औद्योगिक नीतियों पर होगी चर्चा : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) वाराणसी के संयोजन में पूर्वांचल के लगभग सभी औद्योगिक संगठनों के सहयोग से शुक्रवार को दोपहर बाद चार बजे ‘उद्यमी महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। आयोजन रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में होगा। इसमें पूर्वांचल के करीब 500 उद्यमी भाग लेंगे।आयोजन में औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ मंच की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास की नीतियों पर चर्चा के साथ ही विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा।