वाराणसी में प्रतिबंधित एमपी-5 गन से फायरिंग करते पर दो हिरासत में, भेलूपुर थाने की पुलिस कर रही पुछताछ

प्रतिबंधित एमपी-5 गन से फायरिंग करते कमिश्नरेट के रेवड़ी तालाब क्षेत्र के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने आलम नामक युवक व उसके दोस्त सिकन्दर को हिरासत में लिया है। पुलिस उनके अपराध जगत के सम्बन्ध खंगाल रही है।
भेलूपुर थाना के पुलिस रेवड़ी तालाब इलाके से युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिस युवक का वीडियो वायरल हुआ है वह रेवड़ीतालाब का रहने वाला है। उनका नाम आलम है। वह साड़ी छपाई के काम से जुड़ा हुआ है। आलम ने बताया कि वह वर्ष 2014 में अपने दोस्त सिकंदर के साथ सूरत गया था। सूरत से वह मुंबई गया था। वहां एनएसजी में उन दिनों उसके आर्मी के एक दोस्त डेपुटेशन पर तैनात थे।
वह अपने साथियों के साथ शूटिंग रेंज में फायरिंग कर रहे थे। उन्हें देख कर उसकी भी फायरिंग की इच्छा हुई तो उसने उनसे आग्रह किया। उसका कैप्टन दोस्त इसके तैयार हो गया। उसने अत्याधुनिक एमपी 5 गन उसके हाथ में थमा दी। आलम ने उससे पांच राउंड फायरिंग किया था। उसके फायरिंग करने का वीडियो उसके दोस्त सिकंदर ने बना लिया था। वह वीडियो ना जाने अब कैसे वायरल हुआ है, उसे जानकारी नहीं है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्त में आए दोनों युवक के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं उनके कनेक्शन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से तो नहीं हैं।
दोनों युवक के बारे में पूरी तरह से तस्दीक करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। आर्मी के कैप्टन के संबंध में कार्रवाई के लिए उनके सीनियर अफसरों को लेटर भेजा जाएगा। वीडियो के अनुसार युवक ने पांच राउंड फायरिंग की थी। अब वह अपने दोस्त के साथ पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आलम का सम्बन्ध एक हिश्ट्रिशिटर से है। पुलिस उसके कैप्टन दोस्त का भी पता लगाएगी।