वाराणसी में दो सप्ताह में तीन गुना तक बढ़ गए कोरोना संक्रमण के मामले, चौथी लहर की दस्तक से बढ़ी चिंता

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के बीच वाराणसी में कोरोना के मामले भी अब लगातार बढ़ने के साथ ही चुनौती देने लगे हैं। दो सप्ताह में तीन गुना तक मरीजों की संख्या पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण का यह आंकड़ा न सिर्फ चाैंका रहा है बल्कि सतर्क भी कर रहा है कि अब सचेत हो जाने का समय आ चुका है। वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार की शाम को प्राप्त रिपोर्ट में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार जिले में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 16 तक पहुंच गए हैं।
वाराणसी में एक पखवारे पूर्व कोरोना संक्रमण के मात्र तीसरे लहर के मरीज ही दो चार शेष थे। इसके बाद पिछले सप्ताह पांच संक्रमितों से बढ़ते हुए अब कोरोना संक्रमण के मामले 16 यानी तीन गुना तक दो सप्ताह में मामले हो चुके हैं। इस लिहाज से अब वाराणसी में अगर मामले जल्द ही नियंत्रित नहीं हुए तो चौथी लहर की सक्रियता का दौर स्पष्ट नजर आने लगेगा। वैसे भी देश भर में सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा होने के साथ ही मौतों का दौर भी शुरू हो चुका है और कोरोना के केस लोगों को चिंता में डालने लगे हैं।
वाराणसी में गुरुवार की शाम इस सीजन में सर्वाधिक पांच मामले एक ही दिन और एक साथ ही सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व में ही जिले के अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा चुका है। इसके बाद भी कोरोना संक्रमण के खतरों को लोग नजरअंदाज करते हुए खुले में घूमते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ईद और अक्षय तृतीया का दिन तीन मई बीतने के बाद सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले ले सकती है। वहीं त्योहारी और कारोबारी सीजन के साथ ही वैवाहिक आयोजनों में भी लापरवाही का क्रम और जारी रहा तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
माना जा रहा है कि इस बार चौथी लहर में पूर्व में सक्रिय रह चुके वैरिएंट एक साथ प्रभावी हो रहे हैं। कोरोना के मामलों को देश में देखकर विशेषज्ञ यह मान रहे थे कि मध्य जून तक कोरोना का चरम आ सकता है। ऐसे में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले संक्रमण में इजाफा का ही संकेत दे रहे हैं। वहीं मई के पहले सप्ताह के बाद माना जा रहा है कि शासन और प्रशासन कोरोना को लेकर कड़े कदम उठा सकते हैं।