वाराणसी में डेढ़ लाख शिक्षक और बच्चों संग अभिभावक भी योग महोत्सव से जुड़े, 21 जून को गंगा घाट पर भव्य आयोजन

वाराणसी, जागरण संवाददाता। योग दिवस की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों में 21 मई से ही एक माह तक योग दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश हैं। 21 जून को योग दिवस पर एक साथ गंगा घाट पर हजारों की संख्या में लोग एक साथ बैठकर सुबह योग करेंगे। इस आयोजन के माह भर पूर्व ही योग महोत्सव के जरिए लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि माह भर तक होने वाले आयोजन के जरिए योग दिवस को लेकर लोगों के बीच पर्याप्त जागरुकता भी आ जाएगी।
एक माह तक चलने वाले इस आयोजन के क्रम में संत अतुलानन्द स्कूल में एक हजार छात्रों को योग कार्यक्रम से जोड़ा गय। सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 21 जून तक योग कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में प्रत्येक विकास खंडों में योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अब तक डेढ़ लाख लोगों को इस योग महोत्सव में योग प्रशिक्षण शिविर से जोड़ा जा चुका है।
दस लाख से अधिक लोगो को योग दिवस से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। गांव में इस बाबत जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं को भी योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अभियान चल रहा है। एनएसएस, एनसीसी के केडेटों को भी इस अभियान से जोड़ने का कार्यक्रम पूरा किया जा चुका है। स्कूलों में योग को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता, लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं चल रही हैं।
पुरस्कार व सर्टिफिकेट भी मिलेगा : योग दिवस पर होने वाले विविध कार्यक्रमो में भाग लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से यह बात कही गई है। प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। योग के अच्छे शिक्षकों को सम्मनित भी किया जाएगा।