वाराणसी में छह नए मिले कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दस मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की घटी संख्या

वाराणसी, जागरण संवाददाता। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के बीच कोरोना संक्रमण के खतरों को लेकर रेलवे और विमान सेवाओं में भी कोरोना गाइडलाइन को दोबारा जारी कर दिया गया है। अब यहां पर मास्क लगाने के बाद ही लोग यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा भी अन्य गाइडलाइन को पूरा करने की बाध्यता भी हो गई है। माना जा रहा है कि अब चौथी लहर के खतरों के बीच नए मामलों पर भी प्रशासन की नजर बनी हुई है।
वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम संख्या में उतार- चढ़ाव के साथ लगातार जारी है। सोमवार को जहां एक साथ दस मरीज संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन 10 मरीजों के होम आइसोलेशन में स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 49 से घटकर 45 पर आ गई है। इसी के साथ ही वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण की दर भी कम होकर 0.13 फीसद हो गई है। प्रशासन द्वारा मंगलवार को इस बाबत रिपोर्ट भी जारी की गई है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नए संक्रमित मिले मरीजों में एपेक्स हास्पिटल की नर्सिंग स्टाफ में शामिल एक 45 वर्षीय महिला भी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नए संक्रमित मिले मरीजों में नाटी इमली स्थित चंद्रा टावर के 65 वर्षीय वृद्ध, लाल चर्च निवासी 34 वर्षीय युवक, गंगा प्रदूषण रोड भगवानपुर निवासी 61 वर्षीय वृद्धा, एसवीएम अस्पताल भेलूपुर के 50 वर्षीय अधेड़, सुंदरपुर बीएचयू का 20 वर्षीय युवक भी संक्रमितों में शामिल है। बीते 24 घंटों में 4686 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है। इस बीच 4116 लोगों के सैंपल जांच हेतु लिए गए जिनका परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच के प्रयास किए जा रहे हैं।