वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी के लिए आईं पांच कंपनियां, पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंगा पार (रामनगर की ओर) बसाई जाने वाली टेंट सिटी के लिए पांच कंपनी सामने आई हैं। पांचों कंपनियों की ओर से आए प्रोजेक्ट आफ प्रपोजल (आरओपी) पर अगले सप्ताह वीडीए प्रेजेंटेशन के जरिए देखेगी। उन कंपनियों से बेहतर इनपुट लेकर वीडीए निविदा (टेंडर) निकालेगी। चयनित कंपनी को नवंबर से पहले हरहाल में टेंट सिटी को तैयार कर देना है। टेंट सिटी के लिए आरओपी की अंतिम तिथि 15 मई थी। हालांकि, कोई और कंपनी आएगी तो वीडीए विचार कर सकती है।
काशी में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंगा पार टेंट सिटी बसाने की तैयारी तेज हो गई है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन को जिम्मेदारी सौंपी है। पयर्टन, बिजली, केंद्रीय जल आयोग, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, रामनगर पालिका प्रशासन के साथ ही 13 विभागों की जिम्मेदारी भी तय हुई है।
शहर में देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों के लिए वर्तमान में ठहरने की कमी को ध्यान में रखते हुए विकास प्राधिकरण की ओर से गंगा किनारे उस पार रेती में टेंट सिटी की परिकल्पना की जा रही है। यह टेंट सिटी मानसून के बाद नवंबर से फरवरी माह के बीच संचालित होंगे। टेंट सिटी में ठहरने के लिए स्विस काटेज, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्र ेंस स्पाट, योग केंद्र, लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी के अलावा वाटर स्पोट्र्स, कैमल व हार्स राइडिंग आदि है। यहां पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
ये आईं कंपनियां
-मेसर्स लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात।
-मेसर्स इयाक वेंचर्स प्रा. लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात।
-मेसर्स प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात।
मेसर्स स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखंड।
-मेसर्स थार कैम्पस प्रा. लिमिटेड, नई दिल्ली।
गंगा पार रेती में अस्थायी टेंट सिटी बसाने की तैयारी जोरों पर है। पर्यटन को धार देने के लिए टूरिज्म पैकेज की घोषणा की जाएगी जिससे अधिक से अधिक पर्यटन काशी आएं। प्रोजेक्ट आफ प्रपोजल के तहत फिलहाल पांच कंपनियां आगे आई हैं। अगले सप्ताह उनका प्रेजेटेंशन देखा जाएगा।