वाराणसी में कोविड-19 में सतर्कता डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कर दिया डाटा

कोविड-19 में सतर्कता डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम है। इसमें सरकारी आंकड़ा बढ़ाने का मामला मंगलवार को सामने आया है। लाभार्थी ने इसकी शिकायत डीएम कौशल राज शर्मा से की। इस बाबत उन्होंने सीएमओ को मामले की जानकारी देकर संज्ञान लेने को कहा है। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।
जिले में दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 32 लाख 74 हजार 69 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई है, लेकिन सतर्कता डोज अभी एक लाख 57 हजार 614 को ही लग सका है। हरहुआ ब्लाक के ग्राम कोइराजपुर निवासी मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि एक अगस्त 2022 को मैं अपने दोस्त के घर शिवपुर में था। ऐसे में मुझे स्वास्थ्य विभाग से मैसेज आता है कि मैनें सतर्कता डोज लगवा ली है। इसकी शिकायत सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर डीएम से की। इस बाबत उन्होंने बताया कि सीएमओ को को पत्र भेजकर दुरुस्त कराने के लिए कहा गया था। रात दस बजे के बाद भी मुझे कोई मैसेज नहीं आया है। अगर सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे।
जिले में कोरोना के 33 मिले नए मरीज
जिले में मंगलवार को हाल के महीनों में कोरोना सर्वाधिक मरीज सामने आए। मंडलीय अस्पताल व बीएचयू में की गई जांच में 33 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि 16 कोरोना के मरीजों ने वायरस से जंग जीत ली है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है। 0.94 की दर से संक्रमण की गति बढ़ रही है, जबकि ठीक होने वालों की दर 99.14 है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों की जांच व घर सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। वाराणसी में सावन माह के कारण मंदिर दर्शन करने वालों की भीड़ काफी ज्यादा है ऐसे में सभी को सतर्क रहना चाहिए।