वाराणसी में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 19 तक जा पहुंचे, लापरवाही रही बरकरार तो बढ़ेगी दुश्वारी

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना के सक्रिय मामले अब जिले में बढ़कर 19 तक जा पहुंचे हैं। धीरे – धीरे कोरोना के सक्रिय मामले चुनौती की ओर बढ़ रहे हैं। देश में भी कोरोना की चौथी लहर की आहट महसूस की जा रही है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि वाराणसी में दो सप्ताह में ही कोरोना के सक्रिय मामले चार गुना तक जा पहुंचे हैं। कोरोना के मामलों में इजाफा दिन प्रतिदिन होता जा रहा है। नए सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उसके सापेक्ष ठीक होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। इस लिहाज से कोरोना के मामले लगातार चार दिनों में बीस के करीब पहुंच चुके हैं।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के केस बढ़कर अब 19 हो गए हैं। जबकि एक दिन पूर्व तक कुल 16 केस थे। इस लिहाज से कांटैक्ट ट्रेसिंग से नए मामले पकड़ में आने के बाद अब कोरोना की रफ्तार सामने आने लगी है। सक्रिय मामलों में इजाफा होने के साथ ही कोरोना के मरीजों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही संख्या अब संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की कहानी कह रहा है। माना जा रहा है कि यही रफ्तार संक्रमण की बनी रही तो जल्द ही वाराणसी में मरीजों की संख्या चिंताजनक स्तर तक जा सकती है।
जिले में रिकवरी रेट इस समय 99.76 फीसद है तो दूसरी ओर 3970 सैंपल के सापेक्ष मात्र तीन ही नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना के 3883 सैंपल का परिणाम आना शेष है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 442 कोविड के बेड खाली हैं। इस लिहाज से जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या जहां बेहतर है तो वहीं विभागीय तैयारियां भी पूरी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ तो सक्रिय मामले चिंताजनक स्थिति तक जा पहुंचेंगे। दूसरी ओर कोरोना के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा चुका है।