वाराणसी में आपसी विवाद में दो युवकों को गोली मारी, कार सवारों की वारदात में पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

कोतवाली थाना से कुछ ही दूर विशेश्वरगंज तिराहे पर विनोद कटरा के पास रविवार की रात आपसी विवाद में कार सवार हमलावरों ने वार्ड नंबर 72 पान दरीबा के पार्षद अंकित यादव पर गोली चलाई। हालांकि गोली उनके साथ मौजूद दो युवकों की हथेली पर लगी।
अचानक क्षेत्र में गोली चलने से दहशत व्याप्त हो गई। दोनों का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी ने बताया कि गोली चलने का आरोप लगाया जा रहा है, पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद अंकित यादव का कहना था कि वह अपने कुछ साथियों के साथ विशेश्वरगंज में रात में खड़े थे तभी एक फार्च्यूनर गाड़ी आकर रुकी। कोई कुछ समझता उसके पहले कार में सवार एक युवक ने गोली चला दी। गोली उनको न लग कर उनके साथ मौजूद दारानगर निवासी 24 वर्षीय प्रशांत यादव व नाटीइमली के 25 वर्षीय साहिल यादव की हथेली में जा लगी। साहिल के हाथ में मामूली चोट आई।
इस बीच गोली चलने की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। कुछ ही देर में एसीपी कोतवाली ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल दोनों युवकों के साथ पार्षद अंकित यादव से भी बातचीत की। इस संबंध में सपा कार्यकर्ता हिमांशु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि चार दिन पूर्व भी लहुराबीर में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उस समय उनके बीच सुलह हो गई थी। अंकित पूर्व पार्षद बंशी यादव का बेटा है। गोली चलने के बाद वह खोखा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी।