Follow us On Google
Uncategorized
Trending

वाराणसी नगर निगम : नए परिसीमन में बढ़ेंगे 20 वार्ड, 90 वार्डों का भूगोल भी बदलेगा

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहरी हुए गांवों को मिलाकर फिर से नगर निगम के वार्डों का परिसीमन होने जा रहा है। शासन के आदेश पर मई में कवायद प्रारंभ होगी। इसमें नए 20 वार्ड बनेंगे तो पुराने 90 वार्डों का भूगोल भी बदलेगा।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि परिसीमन के तहत शहरी हुए गांवों में नगर निगम कैंप लगाएगा। पीला कार्ड बनाया जाएगा तो मकानों का नंबर जारी होगा। शहरी हुए गांवों को मोहल्ले का नाम दिया जाएगा। शहर में कुल वार्डों की संख्या 110 हो जाएगी। नवंबर में निकाय चुनाव संभावित है। पुराने वार्डों का भूगोल बदलने से कई पार्षदों का राजनीति समीकरण भी बदल जाएगा। नए वार्डों का नामकरण जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा। सर्वाधिक जनसंख्या वाले मोहल्ले के नाम से ही वार्ड का नाम पड़ेगा। प्रसिद्ध बाजार व पर्यटन क्षेत्र से भी वार्ड का नामकरण संभावित है।

वर्तमान में इन जोनों से जुड़ें हैं गांव

वरुणापार जोन: 47

दशाश्वमेध जोन: 15

भेलूपुर जोन : 15

आदमपुर जोन: 02

इन गांवों को किया गया है शामिल

दक्षिण दिशा में : भगवानपुर, आंशिक डाफी, छित्तूपुर, सूसुवाही, चितईपुर, अवलेशपुर, करौंदी, सीरगोवर्धन, नासिरपुर, नुआंव, कंदवा, पोंगलपुर।

पश्चिम दिशा में : जलालीपट्टी, पहाड़ी, गनेशपुर, कंचनपुर, भिखारीपुर कला, चुरामनपुर, मड़ौली, ककरमत्ता, भिखारीपुर खुर्द, चांदपुर आंशिक, महेशपुर, शिवदासपुर, तुलसीपुर, मंडुवाडीह, लहरतारा, फुलवरिया, बड़ागांव अव्वल, नाथूपुर।

उत्तर दिशा में : तरना, गनेशपुर, हटिया, छतरीपुर, चुप्पेपुर, होलापुर, परमानंदपुर, लोढ़ान, बांसदेवपुर, अहमदपुर, हरिहरपुर, सरसवां, कानूडीह, दांदूपुर, हरबल्लभपुर, बनवारीपुर, लमही, मढ़वा, रसूलपुर, सोयेपुर, हासिमपुर, रमदत्तपुर, गोइठहां, रजनहिया, हृदयपुर, हसनपुर, सिंहपुर, मुगदरपुर, खजुही, फरीदपुर, बकसड़ा, खरगपुर, मझमिठियां।

पूरब दिशा में : संदहा, हिरामनपुर, रूस्तमपुर, तिलमापुर, आशापुर, लेढ़ूपुर, रसूलपुर, रघुनाथपुर, दीनापुर, सलारपुर, खालिसपुर, कोटवां, सरांयमोहाना, डोमरी, सुजाबाद।

इन जिलों में नए सिरे से होगा परिसीमन

जालौन, ललितपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सहारनपुर, बहराइच, बलरामपुर, वाराणसी, जौनपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और लखनऊ।

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker