वाराणसी चौक पुलिस की सक्रियता लाई रंग, 24 घंटे में पीड़ित का मिला खोया सामान

जागरण संवाददाता, वाराणसी : चौक पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति का खोया सामान 24 घंटे के अंदर वापस मिल गया। काशीपुरा में मिले लावारिस अटैची में 70 हजार रुपये नकद समेत सोने के जेवर और चांदी के सिक्के थे जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी। अटैची में मिले मोबाइल नंबर के सहारे चौक पुलिस पीडि़त तक पहुंच पाई और उन्हें शनिवार को चौक थाने बुलाकर सारा सामान मिलने के बाद लौटा दिया। सामान मिलने की खुशी परिवार के लोगों के चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दिया।
हार (जिला सिवान) थाना वी नगर तरवश पोस्ट सोन बसरा के रहने वाले हरेंद्र सिंह गत शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन करने आए थे। दर्शन करने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे आटो रिक्शा पकड़ते समय जल्दबाजी में उनका एक अटैची काशीपुरा में छूट गया और सभी रेलवे स्टेशन चले गए। इस बीच काशीपुरा क्षेत्र में लावारिस अटैची मिलने से सनसनी फैल गई। चौक थाना प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।
जांच में सूटकेस में निजी सामान मिले। चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि लावारिस मिली अटैची में एक टेलीफोन नंबर मिला। उस नंबर के सहारे उस व्यक्ति को थाने बुलाया गया। अटैची में रखे सामानों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपने सामान के बारे में सही जानकारी दी। अटैची में मिले सामानों की कीमत करीब दो लाख रुपये थी। खोया सामान मिलने पर हरेंद्र सिंह और उनके परिवारीजनों ने कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है। उधर, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने चौक पुलिस की सराहना की है।
मिले सामान
70000 रुपये, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का सिक्का, 50 ग्राम चांदी का एक सिक्का, चांदी के दो सिक्के जो 10-10 ग्राम के थे। चांदी के दो अन्य सिक्के, एक सोने का मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, नाक की कील, बिछुआ, पांच साड़ी।