वाराणसी के फुलवरिया फोर लेन मार्ग निर्माण में मंदिर बने बाधक, प्रशासन की शरण में कार्यदायी एजेंसी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : विकास की राह में कभी कब्जा तो कभी धार्मिक स्थल का रोड़ा आए दिन सामने आ रहा है। पुलिस के सहयोग से कब्जा हटाने में कामयाबी मिल जाती है लेकिन धार्मिक स्थल के लिए लंबी कवायद करनी पड़ती है। कुछ यही हाल शिवपुर लहरतारा (फुलवरिया) फोर लेन मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत संत अतुलानंद स्कूल से शिवपुर चुंगी के मध्य मार्ग के बाएं तरफ दो मंदिर एक शीतला मंदिर व दूसरा हनुमान मंदिर को हटाने को लेकर हो रही है। इसी क्रम में वरुणा इंक्लेव के सामने बटाऊबीर बाबा का मंदिर विस्थापन हटाना भी शामिल है। इन तीनों मंदिर को दूसरे स्थान पर ले जाने का निर्देश है लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण एजेंसी हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुग्रीव राम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को पत्र लिखा है। साथ ही कहा है कि इन मंदिरों को दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए विरोध करने वालों के बारे में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन को जानकारी देते हुए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। लेकिन अभी कोई कामयाबी नहीं मिली। पिछले सप्ताह हुई उच्चस्तरीय बैठक में बीस मई के बाद धार्मिक संरचनाओं को हटवाने का आदेश भी निर्गत कर दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता ने एडीएम से संयुक्त टीम गठित करने के साथ तिथि भी निर्गत करने की मांग की है। ताकि इन मंदिरों को हटाया जा सके और कार्य आगे बढ़े। फोर लेन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई कहे हैं।
मंदिर हटवाने के लिए अधिकारी नामित
लोक निर्माण विभाग की ओर से इन मंदिरों को हटवाने के लिए सहायक अभियंता वीके सिंह, सहायक अभियंता प्रताप नारायण सिंह व अपर अभियंता गोविंद दुबे को नामित किया गया है। प्रशासन की ओर से संयुक्त टीम गठन किया जाना है। एजेंसी इंतजार में है।