वाराणसी के चोलापुर में मड़ई में सो रहा बच्चा आग में जला, बेबस निहारती रह गई मां

जागरण संवाददाता, वाराणसी : मड़ई में लगी आग में पांच साल का मासूम घिर गया। उसकी मां बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई बचा नहीं सका। बेबस मां बच्चे को मौत के मुंह में जाते हुए देखती रही। घटना शुक्रवार को चोलापुर के रजला में हुई।
मजदूरी करने वाला राजेन्द्र अपनी पत्नी सरोज देवी व चार बेटों के साथ गांव में मड़ई बनाकर रहता है। दिन में काम करने गांव से थोड़ी दूर गया था। पत्नी दो बच्चों नौ साल के प्रिंस और पांच साल के राजन को मड़ई में चौकी पर सुलाकर समूह का रुपये जमा करने गई थी। दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। ताप से प्रिंस की नींद खुल गई, वह राजन को जगाए बिना मां को बुलाने के लिए भागा। गांव में ही मौजूद सरोज कुछ लोगों के साथ भागते हुए पहुंची तब तक मड़ई में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी।
ग्रामीणों ने हैंडपम्प के सहारे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। लपटों में घिरा मासूम जान बचाने की गुहार लगाता रहा। भीषण आग से घिरी मड़ई में दाखिल होने की हिम्मत कोई जुटा नहीं सका। तभी जलती मड़ई मासूम के ऊपर आ गई और उसकी मौत हो गई। यह देखकर सरोज बेसुध होकर गिर पड़ी। आग की सूचना पाकर राजेन्द्र भी आ गया था। वह भी खुद को संभाल नहीं पा रहा था। आग से पास ही मौजूद एक और मड़ई जल गई।
अनियंत्रित स्कार्पियो बिजली के पोल से टकराई, बालक की मौत, आधा दर्जन बराती घायल
चोलापुर के जगदीशपुर ग्राम सभा के समीप गुरुवार की देर रात्रि को बरातियों से भरी अनियंत्रित स्कार्पियो के विद्युत पोल से टकराने से बालक की मौत हो गयी। स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन से से ज्यादा बराती घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक चोलापुर के ताड़ी (डेरवां) गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र यादव की बरात गुरुवार को सिंधोरा थाना के जांठी गांव गई थी। देर रात बारात से वापस लौटते समय जगदीशपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला के समीप तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो विद्युत पोल से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार गौरव (7) पुत्र कमलेश यादव की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार विकास (22), गोलू (18), श्यामराज (19), विकास यादव (22), समेत आठ की संख्या में बराती घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया। वहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। चोलापुर पुलिस ने मृतक गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौत की सूचना पाकर पिता कमलेश व माता सीता समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, गौरव दो भाइयों में बड़ा था, छोटा भाई सौरभ (5) है। पड़ोस में मौत होने से शादी की खुशी मातम में बदल गयी।