वाराणसी की बालिका हॉकी खिलाड़ियों की हाकी स्टिक का इंफाल में दिखा जलवा, कांस्य पर जमाया कब्जा

वाराणसी, जागरण संवाददाता। देश में इन दिनों महिला खिलाड़ियों की सफलता का अनवरत क्रम जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी की महिला हाकी खिलाड़ियों ने इंफाल में अपनी हाकी स्टिक का जादू दिखाया और नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक देश भर में हासिल कर वाराणसी का नाम रोशन किया है।
गुरुवार को इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका हौसला अधिकारियों ने बढ़ाया तो खिलाड़ियों ने भी आगे और बेहतर करने का सभी से वायदा भी किया। खिलाड़ियों ने बताया कि प्रदेश स्तर का नेतृत्व करना काफी बेहतर अनुभव वाला रहा है। आगे मौका मिलेगा तो और भी बेहतर करने का प्रयास होगा।
12 वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप इंफाल में 11 से 22 मई तक आयोजित हुई थी। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पर कब्जा जमाया है। उत्तर प्रदेश की बालिका हाकी की कटी में वाराणसी की दस बालिकाएं शामिल थीं। बालिका हाकी टीम में श्रेयांशी गुप्ता, पूर्णिमा यादव, मनीषा पटेल, पुष्पांजलि सोनकर, रेनुका पटेल, कोमल पाल, रश्मि पटेल, वंदना पटेल, कंचन कुमारी और आशिका वर्मा आदि शामिल थीं।
वहीं गुरुवार को इन खिलाड़ियों का सम्मान सिगरा स्टेडियम में हॉकी वाराणसी द्वारा किया। वर्तमान में यह सभी बालिका वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में अध्यनरत हैं। कॉलेज के प्रधानचार्य और वाराणसी आरएसओ आरपी सिंह ने सभी का स्वागत किया। वहीं हॉकी वाराणसी के प्रेसिडेंट डॉ. एके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान बालिकाओं ने आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रदेशीय हॉकी टीम में छह खिलाड़ी चयनित : हरियाणा में चार जून से खेलो इंडिया अभियान का आगाज हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश की बालिका टीम भी हिस्सा ले रही है। इस टीम में वाराणसी की छह बालिकाएं शामिल हैं। इसमें श्रेयांशी गुप्ता, पूर्णिमा पांडेय, मनीषा पटेल, रेनुका पटेल, कोमल पाल और वंदना पटेल का चयन किया गया है।