वाराणसी का संकुलधारा मठ चमक उठा, यूपी पर्यटन की ओर से जारी किया गया पोस्टर

वाराणसी, जागरण संवाददाता। संकुलधारा मठ को इन दिनों यूपी पर्यटन की ओर से साज संवार कर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। मठ में विकास कार्यों को लेकर बुधवार को यूपी पर्यटन ने पोस्टर जारी कर विभागीय कार्यों से लोगों को अवगत कराया है। इस बाबत इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर जारी करने के साथ ही ही यूपी पर्यटन ने लिखा है कि – ‘संकुलधारा मठ में आने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा इसके आस-पास विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। संकुलधारा मठ में स्थित भगवान श्री कृष्ण का द्वारिकाधीश मंदिर लोक आस्था का केंद्र है।’
मोक्ष नगरी काशी में आस्था का केंद्र रहे संकुलधारा मठ स्थित द्वारिकाधीश मंदिर की खूबसूरती के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य इन दिनों यूपी पर्यटन व धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से लगातार जारी है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने कई विकास कार्य कराये हैं। परिसर को खूबसूरत बनाने के कई किस्म के फूल- पौधों को परिसर में लगाया गया है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को मठ परिसर का नजारा काफी दिव्य और भव्य नजर आएगा। भगवान शिव की नगरी काशी में श्रीकृष्ण का यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र रहा है।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पर लगी रहती है। संकुलधारा मठ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर परिसर के आसपास विभिन्न विकास कार्य कराए हैं। संकुलधारा मठ में स्थित भगवान श्री कृष्ण का द्वारिकाधीश मंदिर लोक आस्था और आकर्षण का केंद्र माना जाता है। मंदिर के प्रवेश द्वार के पास सीढ़ियों के किनारे- किनारे रेलिंग आदि की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ ही पीने के लिए पानी, जूते उतारने के स्थल सहित पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से नए प्रकार की सुविधाओं को व्यवस्थित किया गया है। मंदिर परिसर को आकर्षक रंगों में रंगने के साथ ही सौंदर्यीकरण के जरिए परिसर में चार चांद लगाने की कवायद की जा रही है।