वाराणसी एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध ट्राली बैग, सीआइएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते ने शुरू की जांच
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक संदिग्ध ट्राली बैग मिलने के बाद सीआइएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही लोगों को क्षेत्र से दूर कर वह स्थान अपने कब्जे में ले लिया।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी के पार्किंग क्षेत्र में लावारिस बैग मिलने से मंगलवार की दोपहर सनसनी फैल गई। वहीं संदिग्ध बैग मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से आसपास का एरिया खाली करा लिया गया है। जानकारी होने पर सुरक्षा दस्तों ने मोर्चा संभाला और वह क्षेत्र अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
काले रंग के ट्राली बैग के दोपहर में देखे जाने के बाद से ही सुरक्षा दस्तों के होश उड़ गए। आधुनिक यंत्रों से जांच की गई तो संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी मिली। इसके बाद डाग स्क्वाड को बुलाकर जांच की गई और तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय हो गया और क्षेत्र को अपने कब्जे में लेने के साथ ही ट्राली बैग को घेरे में कर दिया।
सुरक्षा बलों के अनुसार ईवीटी (एक्स्क्लूसिव वेपन ट्रेकर) से जांच करने पर कुछ संदिग्ध वस्तु होने की आशंका के कारण तुरंत डाग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद सीआइएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते को मौके पर बुलाने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जबकि संदिग्ध बैग मिलने की जानकारी के बाद परिसर में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।