वन रक्षक भर्ती : एक ही साॅल्वर गैंग से जुड़े हैं तीनों नकलचियों के तार, प्रयागराज में है गिरोह का अड्डा

यूपी सब आर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) की रविवार को हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा की शुचिता में सेंधमारी करने वाले साल्वर गैंग की धरपकड़ को जिले में कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जिले में एक महिला समेत तीन अभ्यर्थी हाईटेक नकलची डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए थे। तीनों प्रयागराज के हैं। आरंभिक छानबीन में सभी के तार एक ही साल्वर गैंग से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह को दबोच लिया जाएगा।
जिले में 36 केंद्रों पर परीक्षा के दौरान टीडी कालेज से राजू यादव, राज कालेज से कौशल यादव व प्रसाद इंस्टीट्यूट से कल्पना पटेल को ब्लू टूथ डिवाइस की मदद से नकल करते हुए धरा गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर गहन तहकीकात कर रही है। एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरंभिक छानबीन में जो तथ्य सामने आए हैं उससे पता चला है कि तीनों अभ्यर्थियों के तार एक ही सॉल्वर गैंग से जुड़े हैं। गैंग का सरगना के रूप में केएल पटेल का नाम सामने आ रहा है।
गैंग का संचालन प्रयागराज से किया जाता है। परीक्षा के दौरान गिरोह ने कितने अभ्यर्थियों को ब्लू टूथ डिवाइस उपलब्ध कराया था, इसकी सटीक जानकारी नहीं हो सकी है। छानबीन में सर्विलांस टीम भी लगाई गई है। प्रयागराज पुलिस व एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। गिरोह के सदस्यों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
40 हजार से लेकर पांच लाख में हुई थी सौदेबाजी
नकल कराने के लिए गिरोह ने 40 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक में सौदा किया था। धराए नकलचियों से पूछताछ में मिले सुराग पर पुलिस गैंग के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कौशल यादव ने एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये दिए थे। गिरोह से उसकी मुलाकात शनिवार को प्रयागराज में चाय की दुकान पर हुई थी। परीक्षा के बाद उसे 20 हजार रुपये और देने थे।