रिंग रोड के किनारे खुलेंगे बाजार और लगाए जाएंगे उद्योग, वाराणसी में उद्यमी महासम्मेलन में बोले रवींद्र जायसवाल

जागरण संवाददाता, वाराणसी : राज्य सरकार ने प्रदेश में उद्योग लगाना आसान बनाने के लिए उद्यमियों को पूर्वांचल और बुंदेलखंड में 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क में छूट देने की मांग मान ली है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के उद्यमी महासम्मेलन में स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घोषणा की। इतना ही नहीं, स्टांप शुल्क से छूट मिलने की प्रक्रिया का सरलीकरण भी किया जाएगा।
उद्यमियों की ओर से स्टांप में छूट व इकाई स्थापित होने के बाद बैंक गारंटी जारी कराने की प्रक्रिया को आसान कराने की मांग की गई थी। उद्यमियों की ओर से स्टांप छूट की प्रक्रिया निवेश पोर्टल के माध्यम से आइनलान करने की मांग की गई, ताकि कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। मंत्री ने बताया कि सरकार ने 100 दिन के रोडमैप में इन सभी मांगों को शामिल किया है। बनारस में रिंगरोड के किनारे 40 किलोमीटर तक प्रति दो किमी पर हर सेक्टर के उद्योग लगाए जाएंगे और बाजार खोले जाएंगे। इसके लिए गुजरात की कंपनी डीपीआर बना रही है। ऐसा होने के बाद काशी उद्योग और बाजार की राजधानी बन जाएगी। शहर से जाम की समस्या भी दूर होगी।
निजी जमीन पर उद्योग से शत प्रतिशत स्टांप छूट
रवींद्र जायसवाल ने कहा कि उद्यमियों के बल पर ही आज हम सभी को निशुल्क वैक्सीन, उपचार व जांच की सुविधा दे रहे हैं। ऐसे में सरकार भी उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में अग्रसर है। कोई निजी जमीन पर उद्योग खोलना चाहता है, तो स्टांप में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलया। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि काशी के साथ पूरे पूर्वांचल के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी।