रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर पीडीडीयू जंक्शन की बढ़ी सुरक्षा, जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ

स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षा को लेकर पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह जांच पड़ताल की। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर व दर्जनों ट्रेनों की सघनता से जांच की गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। जवानों ने यात्रियों से संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के दिखने पर सूचना देने की अपील की ताकि समय रहते अनहोनी को रोका जा सके।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने डाग स्क्वायड के साथ जंक्शन सहित सर्कुलेटिंग एरिया, पीएसबी हाल, पार्सल कार्यालय में संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की सघन जांच पड़ताल किया। सर्वप्रथम एक से लेकर आठ नंबर तक के प्लेटफार्मों की जांच की गई। तत्पश्चात फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हाल, मुसाफिर खाना, खान-पान के स्टाल, पार्सल कार्यालय व वहां रखे सामानों सहित आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, टैक्सी स्टैंड, सर्कुलेटिंग एरिया आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से कई यात्रियों के सामानों की भी जांच पड़ताल की।
महिलाओं की सहायता कर रही मेरी सहेली
रक्षाबंधन पर्व पर घर लौटने वालों की भी ट्रेनों में भीड़ हो रही हैं। महिलाएं भी अधिक संख्या में सफर कर रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए आरपीएफ मेरी सहेली टीम को जिम्मेदारी दी गई है। मेरी सहेली टीम महिलाओं के समस्या का समाधान कर रही हैं तो उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की भी भूमिका निभा रही है। कमांडेंट आशीष मिश्रा ने जवानों व मेरी सहेली को सक्रियता बरतने का निर्देश दिया है।