यूपी भी अजब है: जब गले में आला लटकाए एंबुलेंस से नामांकन करने पहुंचा AAP कैंडिडेट

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में राजनीति के अभी अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में जारी सियासी घमासान के बीच वाराणसी में होने वाले सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया जारी है. ऐसे में नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को ऐसा ही एक अनोखा नजारा नामांकन स्थल पर देखने को मिला, जब एम्बुलेंस पर सवार होकर गले में आला टांगा आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल का यह अनोखा रंग खासा चर्चा का विषय बना रहा.
दरअसल, जब डॉ. आशीष जायसवाल एंबुलेंस से डॉक्टर के वेश में नामांकन स्थल पर पहुंचे तो उन्हें देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए. पहले लोगों ने सोचा कि कोई बीमार हो गया है, जिसके लिए एंबुलेंस मंगवाई गई है, लेकिन जब तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो सभी एक बार फिर से आश्चर्य में पड़ गए. दरअसल, इस एम्बुलेंस से आम आदमी के प्रत्याशी आशीष जायसवाल नामांकन करने पहुंचे थे. इस अनोखे अंदाज के कारण डॉ. आशीष जायसवाल पूरे दिन नामांकन स्थल के साथ ही शहर भर में चर्चा का विषय बने रहे. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होती रही.
डॉ. आशीष जायसवाल ने बताया कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. कोरोना काल में लोगों ने इसकी झलक भी देखी. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके, इसके लिए वह भी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव में जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि वह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करें. दिल्ली की तर्ज पर वह यूपी में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारेंगे.
बता दें कि यूपी चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा से डॉ. आशीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने डॉ. आशीष जायसवाल को योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. अपने अनोखे प्रचार के तरीके के बाद नामांकन के अनोखे रूप से फिर से वो चर्चा का विषय बन गए हैं.