मीरजापुर में स्टांप विक्रेता को बदमाशों ने गोली मारकर लुटे पौने चार लाख, घायल विक्रेता वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

मीरजापुर, जागरण संवाददता। देहात कोतवाली के करनपुर पहाड़ी स्थित राष्ट्रीय मार्ग फोरलेन पर बुधवार भाेर में करीब साढे़ चार बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाबू लाल बिन्द नामक स्टाम्प विक्रेता को गोली मारकर चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय चिकित्सालय ले गई। यहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी होते ही एसपी अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की।
बाबूलाल लालगंज थाना के कोलकम कला गांव के निवासी है। वह सुबह चार बजकर पांच मिनट पर घर से साढे चार लाख कैश लेकर मीरजापुर एसबीआई में जमा करने के लिए जा रहे थे। बाबूलाल अपनी बाइक से पहाड़ी पर पहुंचे थे कि मीरजापुर तरफ से एक अपाचे बाइक से तीन युवकों ने बाबूलाल बिंद को तमंचे के बल पर रोक लिए और रुपये से भरे बैग को छीनने लगे। विरोध करने पर बाबूलाल बिंद को तमंचे से गोली मार दिए और बैग को लूटकर फरार हो गए। गनीमत रहा की गोली पैर मे लगी नही तो खतरनाक साबित हो सकता था। मौके पर पहुंचे लालगंज थाना प्रभारी विजय चौरसिया लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी करनपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने घायल को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।