मीरजापुर में भूमि विवाद को लेकर युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी, हमले में बेटा हुआ घायल

अदलहाट क्षेत्र के रजौली ग्राम में भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने रविवार की रात कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी ,जबकि उनके बेटे को घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित वहां से फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही देर रात सीओ चुनार परमानंद राय व अदलहाट निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया पुलिस बल के पास पहुंच गए। घायल बेटे को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा। मृतका के बेटे सुरेश की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध हत्या सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
रजौली ग्राम निवासी 62 वर्षीय चमेला देवी पत्नी स्व. मुन्नीलाल का पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर रविवार की रात साढ़े दस बजे दोबारा दोनों पक्षों के बीच विवाद हाे गया। मामला बढृने पर पट्टीदार सतीश पुत्र स्व. बनवारीलाल ने कुल्हाड़ी से 32 वर्षीय सुरेशपुत्र स्व. मुन्नीलाल के ऊपर हमला किया तो वह सीढ़ी से कूद कर भाग गया, जिससे उसके पैर में चोट आई। तत्पश्चात घर के गैलरी में बैठी मां चमेला देवी के सिर व गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वृद्धा की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। महिला की हत्या किए जाने की खबर लगते ही मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र सुरेश की तहरीर पर पुलिस ने सतीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।