महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के तीन पदों पर विद्यार्थी परिषद को मिली जीत, समर्थकों ने देर रात तक किया हंगामा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच मंगलवार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश चंदन, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शिवजनक गुप्त व पुस्तकालय मंत्री पद पर एबीवीपी के शुभम कुमार पाल निर्वाचित घोषित हुए हैं। वहीं महामंत्री एबीवीपी के अभिषेक सोनकर व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के प्रभु पटेल को 1426-1426 बराबर बराबर मत मिले। लिंगदोह समिति के नियमानुसार वरिष्ठता के आधार पर अभिषेक को देर रात महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही प्रभु के आंखों में पानी आ गया।
वहीं प्रभु के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छात्र का हुजूम परिसर के वापस गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह के मुताबिक अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रियेशु को महज 52 मतों के अंतर से पराजित किया। शशि प्रकाश को 1212 व प्रियेशु को 1160 मत मिले। दोनों ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। उपाध्यक्ष पद पर शिवजनक गुप्ता ने 1582 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार सिंह शानदार 953 मतों के अंतर से पटकनी दी। रविंद्र महज 629 पाकर संतोष करना पड़ा। पुस्तकालय मंत्री पद पर शुभम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राछासं के दीपक कुमार 471 मतों से पराजित किया। शुभम 1368 व दीपक को 897 मत मिले। इस बार समाजवादी छात्रसभा (सछास) से अपना पैनल नहीं घोषित किया था। जबकि पिछली बार अध्यक्ष (सछास) उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर एनएसयूआइ तथा पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्दल प्रत्याशी निर्वाचित घोषित हुए थे।
मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू हुई। शुरू में गति कुछ धीमी रही। दस बजे ने मतदान ने गति पकड़ी। दोपहर दो बजे तक 31.45 फीसद छात्रों ने मतदान किया। 9391 मतदाताओं में 2954 छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 60 मत अवैध पड़े। मतदान के दौरान इंग्लिशिया लाइन से लेकर चंदुआसट्टी तक छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आ रही थी। विद्यापीठ प्रशासन ने पहले ही चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी थी। उसके बाहर से हर मतदाता को अपनी तरफ करने को अंतिम समय तक प्रत्याशी प्रयत्नशील रहे। विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की नारेबाजी के बीच मुख्यद्वार पर खड़े होकर प्रत्याशी वोट मांगते रहे। मतगणना दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुई। परिणाम शाम करीब छह बजे घोषित किया गया।