महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एलएलएम प्रवेश परिणाम का परिणाम जांच में फंसा, पर्चा वायरल होने का आरोप

जांच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एलएलएम प्रवेश परिणाम का परिणाम फंस गया है। छात्रों ने गत 14 अगस्त को सुधाकर महिला महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा के दौरान एलएलएम का पर्चा वाट्सएप पर वायरल होने का आरोप लगाया था।
छात्रों के आरोप को काशी विद्यापीठ प्रशासन ने गंभीरता से लिया है I इसके जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भी गठित कर दी है। समिति में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. संतोष कुमार, समाजशास्त्र विभाग के प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह व समिति अनुभाग के अधीक्षक अरिन्दम श्रीवास्तव शामिल हैं। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने समिति से सप्ताहभर में रिपोर्ट देने को कहा है I इस क्रम में समिति ने जांच भी शुरू कर दी है। इस क्रम में केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही सीसी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है, फिलहाल जांच जारी है।
ऐसे में एलएलएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम फंसना तय है। शेष 30 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम इसी माह के अंत तक घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, पहले प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही परिणाम जारी होगा।
प्रवेश सेल के माध्यम से होगा दाखिला : स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश सेल के माध्यम से होगा । प्रवेश सेल का गठन परिणाम घोषित होने के बाद करने के निर्णय लिया गया है। कट आफ मेरिट बनाने की जिम्मेदारी प्रवेश सेल पर होगी।
काउंसिलिंग सितंबर के द्वितीय सप्ताह से होगा : स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब काउंसिलिंग सितंबर के द्वितीय सप्ताह से शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जिन पाठ्यक्रमों से मेरिट के आधार पर दाखिला होना है। वह भी सितंबर में ही होगा ।
दशहरा से पहले दाखिला पूर्ण करने का लक्ष्य : काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला दशहरा से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है ।