महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल:पंजाब कांग्रेस का चंडीगढ़ में प्रदर्शन शुरू, थोड़ी देर में गवर्नर हाउस कूच करेंगे

देश में महंगाई, बेरोजगारी और GST के खिलाफ पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस भवन से की गई। थोड़ी देर में पंजाब के कांग्रेसी गवर्नर हाउस की तरफ कूच करेंगे। चंडीगढ़ में राज्य स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी कांग्रेसी महंगाई के खिलाफ धरना दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के साथ है। वह देश के युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने मंत्री के महंगाई न होने के बयान पर भी आपत्ति जताई।
पिछली बार सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान भिड़े थे
कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ कुछ माह पहले भी प्रदर्शन किया था। तब नवजोत सिद्धू ने कुछ कांग्रेस नेताओं की ईमानदारी पर सवाल उठा दिए थे। जिसके बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो उनसे भिड़ गए। उन्होंने कहा कि सिद्धू बेईमान नेताओं का नाम लें। नतीजा यह हुआ कि प्रदर्शन को आधे में ही खत्म करना पड़ा।