मई के पहले पखवारे से प्री मानसूनी परिस्थितयां होंगी सक्रिय, तीन दिनों तक हीट वेव का संकेत

वाराणसी, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के साथ ही हीट वेव की सक्रियता का भी अंदेशा मौसम विभाग की ओर से जताया गया है। हालांकि, तीन दिनों के बाद बादलों की मामूली सक्रियता का भी संकेत है। माना जा रहा है कि लोकल हीटिंग के दौरान अगर वातावरण से नमी मिली और नमी का स्तर बढ़ा तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सप्ताह भर के बाद मौसम का रुख बदलने का संकेत भी दिया है। माना जा रहा है कि अब मई के पहले पखवारे में तापमान में उतार चढ़ाव का भी रुख बना रहेगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता अधिकतम 31 फीसद और न्यूनतम 13 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पूर्वांचल में तापमान की अधिकता के बीच आसमान पूरी तरह से साफ है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव की सक्रियता का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह भी है कि मई माह के पहले सप्ताह से आसमान में बादलों की सक्रियता हो सकती है। दरअसल हवाओं का रुख बदलने से नम हवाओं की आमद पूर्वांचल तक होगी। लोकल हीटिंग होने पर बादल बनेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी करा सकते हैं।
मानसूनी सक्रियता अब डेढ़ माह में होने के पूर्व लोकल हीटिंग, हीट वेव का भी दौर रहेगा। लेकिन, वातावरण में पर्याप्त नमी मिली तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। प्री मानसूनी परिस्थितियां भी पूर्वांचल में मई के पहले पखवारे से सक्रिय होंगी और इसके बाद आसमान में बादलों की आवाजाही भी मानसून के मध्य जून तक आने तक बनी रहेंगी। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से बादलों की सक्रियता का अंदेशा भले जताया हो लेकिन हवाओं का रुख और वातावरण में नमी का स्तर बादलों की आवाजाही तय करेगा।