Follow us On Google
देश

भास्कर अपडेट्स:मुंबई में NIA ने दाऊद और छोटा शकील के सहयोगी सलीम फ्रूट को किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग में मदद करता था

एनआईए (NIA) ने गुरुवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को अरेस्ट किया है। सलीम रिश्ते में छोटा शकील का बहनोई है। NIA ने मई में सलीम को हिरासत में लिया था। उस दौरान दाऊद इब्राहिम के 20 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

कश्मीर के पुलवामा में बिहार के मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक; 1 की मौत, 2 घायल

कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है। यहां के गडूरा इलाके में हुई घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हुए हैं। मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के तौर पर हुई है, वे बिहार के रहने वाले थे। घायल मो. आरिफ और मो. मजबूल भी बिहार निवासी हैं।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, आतंकियों की तलाश जारी है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया कि 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा स्थगित कर दी गई। तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा स्थगित की गई है। अब ये एग्जाम 12 से 14 अगस्त के बीच होगा। एनटीए ने कहा कि जिन उम्मीदवारों के केंद्रों पर परीक्षा रद्द हुई है वे फिर उसी एडमिट कार्ड से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिन के दौरे पर दिल्ली आ रही हैं। यहां बंगाल सीएम शुक्रवार शाम 4 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी, वहीं शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू की ममता बनर्जी से यह पहली मुलाकात होगी। ममता का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब उनकी पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने डेढ़ करोड रुपए की चांदी जब्त की है। इसे 2 युवक लग्जरी कार में रखकर ओडिशा से रायपुर लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। आरोपियों से 251 किलो 900 ग्राम चांदी की ज्वेलरी जब्त की गई है। इसके अलावा इनसे कैश भी बरामद किया गया है। मामला सिंघोडा थाना क्षेत्र का है। ओडिशा बॉर्डर पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास पुलिल ने कार से यह बरामदगी की है।

उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक लावारिस टिफिन बॉक्स मिला था। इस टिफिन में बम होने की आशंका थी। मामले की जानकारी मिलते ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड​ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया। बम स्क्वॉड की जांच में टिफिन से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही Go First की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट को वापस अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। DGCA ने इस बारे में जानकारी दी है।

महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल, वर्ली यूनिट ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पालघर जिले के नालासोपारा में एक मेडिसिन प्रोडक्शन यूनिट पर छापेमारी हुई। इस दौरान 1400 करोड़ रुपए कीमत की 700 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त किया गया है। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 4 आरोपी मुंबई से जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में पकड़ा गया।

एक अफसर ने बताया कि हमे यूनिट में प्रतिबंधित दवा की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई। उस दौरान वहां प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बनाए जाने की बात सामने आई। अफसर के मुताबिक, यह हाल के दिनों में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। मेफेड्रोन को ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (NDPS) ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को दिल्ली स्थित यंग इंडिया ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि ED ने मुझे समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वह बोले की डराने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि ED की टीम PMLA के तहत यंग इंडिया ऑफिस में जांच कर रही है।

दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ के दौरान बाइक रैली निकाली। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनका कई नियम तोड़ने को लेकर 41 हजार रुपए का चालान काटा है। इसमें हेलमेट नहीं पहनना, बिना लाइसेंस के बाइक चलाना, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होना, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं होना शामिल है। पुलिस ने बाइक मालिक पर भी जुर्माना लगाया है।

जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI बन हो सकते हैं। CJI एनवी रमना ने कानून मंत्री किरन रिजिजू को उनके नाम की सिफारिश की है। CJI रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि, जस्टिस ललित भी महज 74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे, क्योंकि 8 नवंबर को वे रिटायर हो जाएंगे।

फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। खबरों के मुताबिक, मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1997 में आई भाई भाई से किया था। इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया था

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker