भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे और बहू सहित तीन के बैंक खाते में जमा 1.28 करोड़ जब्त

भदोही, जागरण संवाददाता : पूर्व विधायक विजय मिश्र के कुनबे और करीबियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी की अदालत ने गुरुवार को लंबे समय से फरार चल रहे पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्र व बहू रूपा मिश्रा सहित तीन के बैंक खाते में जमा 1.28 करोड़ रुपये कुर्क करने का आदेश दिया है। इसमें तीसरे आरोपित गिरधारी पाठक के खाते में 81 लाख रुपये जमा हैं।पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पूर्व विधायक द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित कर अपने बेटे व बहू की कंपनी के खाते में पैसा जमा किया गया है। डीएम ने आदेश में पुलिस अधीक्षक को रुपये कुर्क करने की कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया लालीरा बिल्डिकान प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में 17,87,932 और नव निर्माण इंफ्रा हाइट्स एंड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड में 30 लाख व गैंग का सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक के बैंक खाते में 81 लाख रुपये जमा है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपूर्ण धनराशि 1,28,88,900 रुपये गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है। इसके पहले पूर्व विधायक और उनके करीबियों की अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। भतीजे व ब्लाक प्रमुख डीघ मनीष मिश्रा का नवधन स्थित दो मंजिला भवन भी कुर्क कर दिया है।
बीडीसी व ग्राम प्रधानों की बैठक आज व कल
ज्ञानपुर ब्लाक के बीडीसी व ग्राम प्रधानों की बैठक 27 मई को सुबह 11 बजे ब्लाक सभागार गोपीगंज में होगी। यह जानकारी प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह बबलू ने दी। इसी तरह डीघ ब्लाक में 28 मई को बैठक है। यह जानकारी प्रभारी प्रमुख मनोज मिश्र ने दी। बैठकों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी।
मनरेगा अंतर्गत अकोढ़ा और रोही गांव में जेसीबी लगाकर रोजगार सेवक और प्रधानों ने 30 लाख का नाला खोदवा दिया। फर्जी जांच रिपोर्ट भेजने पर अनियमितता पकड़ में आई। सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर सहित तीन ग्राम पंचायत अधिकारी और दो प्रधानों को नोटिस जारी की है। साथ ही कराए गए कार्य को श्रमदान घोषित करते हुए भुगतान पर रोक लगा दी है।विकास खंड ज्ञानपुर के अकोढ़ा और रोही गांव में मनरेगा से 30 लाख की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा था। गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए जेसीबी से नाला खाेदवा दिया गया था।