बेरोजगारी, महंगाई और सांप्रदायिकता देश की सबसे बड़ी समस्या, पीएम मोदी के ‘परिवारवाद’ बयान पर टीआरएस एमएलसी ने किया पलटवार

हैदराबाद, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को 9वीं बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद, परिवारवाद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद (Parivarvad) की वजह से देश की प्रतिभा को नुकसान पहुंच रहा है। पीएम मोदी के इस बयान पर अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान परिषद सदस्य के कविता (K Kavitha) ने पलटवार किया है।
देश की सबसे बड़ी समस्या गरीबी, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता’
टीआरएस एमएलसी कविता ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या गरीबी, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता है। जब राजनीतिक व्यवस्था इन्हें मिटाने की कोशिश करेगी, तभी भारत समृद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह होने से बचना चाहिए। आज वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा- देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में कहा कि देश के सामने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के रूप में दो बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं। जी नहीं, दुर्भाग्य से राजनीतिक क्षेत्र की उस बुराई ने हिंदुस्तान के हर संस्थान में परिवारवाद को पोषित कर दिया है। इससे देश की प्रतिभा को नुकसान पहुंच रहा है।
दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा भ्रष्टाचार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर भी तीखा प्रहार किया और कहा कि आज भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं।