बीएचयू में कुलपति आवास पर इफ्तार पार्टी का विरोध करने पहुंचे छात्र, गंगा जल से शुद्धिकरण के साथ कराया मुंडन

वाराणसी, एएनआई। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने कल कुलपति की इफ्तार पार्टी का देर रात एक बार फिर से विरोध किया है। इस दौरान छात्रों ने कुलपति को महामना की बगिया में ऐसे आयोजना को लेकर अपना विरोध जताया और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे परिसर में यात्रा निकाली और विरोध प्रदर्शन के बीच गंगा जल एक मटके में भरकर कुलपति आवास पहुंचे। कुलपति आवास जाकर गंगा जल छिड़क पर शुद्धिकरण किया और वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद मुंडन कराकर कुलपति का विरोध भी जताया।
छात्रों के एक गुट ने शुक्रवार को दोबारा कुलपति आवास पर जाकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस दौरान नारेबाजी की और कुलपति के द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर अपना विरोध जताते हुए महामना की बगिया में गैर हिंदू कृत्य की आलोचना की। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति के इस आयोजन में शामिल होने से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचा है। इसकी वजह से छात्रों ने कुलपति आवास पर जाकर धरना प्रदर्शन के साथ ही विरोध के स्वर ऊंचे किए। छात्रों ने मांग किया कि परिसा में हिंदू विरोधी कार्य तत्काल बंद किए जाएं और परिसर का माहौल सामान्य किया जाए।
बीएचयू परिसर सहित कुलपति आवास शुक्रवार की रात दोबारा गरमा गया। छात्र अपने हाथ में मटकी लेकर कुलपति आवास पर नारेबाजी शुरू की तो गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट मोड में आ गए। परिसर में गहमागहमी के बीच छात्रों ने बीते दिनों जातिगत कमेंट वाले स्लोगन लिखने पर आपत्ति जताते हुए हिंदुओं को आपस में तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया। छात्रों ने इस दौरान मटके से गंगा जल को निकालकर कुलपति आवास के आसपास के क्षेत्रों को शुद्धिकरण किया। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर बैनर और नारेबाजी के बीच हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सिर का मुंडन कराने के बाद कुलपति के सद्बुद्धि की भी कामना की। इस दौरान परिसर में काफी गहमागहमी को देखकर कुलपति आवास में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई। वहीं प्रदर्शन करने के बाद छात्र वापस लौट गए।