बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विक्षिप्त युवक को उसके परिजन से मिलाकर किया गया सराहनीय कार्य

वाराणसी- लंका थाना अन्तर्गत बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह का सराहनीय प्रयास ।अरविंद कुमार ओझा पुत्र नंद गोपाल ओझा निवासी ओझालिया पोस्ट ईश्वरपुरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा बिहार उम्र 25,वर्ष जो मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था। जिसको परिजनों को पुलिस द्वारा सुपूर्द किया गया। वहीं परिजनों ने बीएचयू चौकी प्रभारी व पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।बीएचयू चौकी की पुलिस टीम द्वारा बीएचयू कैंपस में भ्रमण के दौरान अरविंद कुमार ओझा को बीएचयू कैंपस में देखा गया। जिनसे पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वाह आर्मी में सिपाही के पद पर नियुक्त थे नियुक्ति के दौरान किसी बात को लेकर उनको डिसमिस कर दिया गया था जिस कारण उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई,आर्मी से डिसमिस होने के बाद वह बैंगलोर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे बैंगलोर से अपने घर भोजपुर बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ कर आ रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी मानसिक स्थिति कुछ अधिक गड़बड़ हो गई। जिस कारण वह अनजाने में वाराणसी जंक्शन पर उतर गए थे।,करीब 3 दिन वाराणसी शहर में भटकते भटकते आज बीएचयू कैंपस आ गए थे।,पूछताछ के दौरान अरविंद कुमार कुमार ओझा ने अपने छोटे भाई विक्रम कुमार ओझा का मोबाइल नंबर बताया जिस पर दूरभाष के जरिए संपर्क कर विक्रम कुमार ओझा को उनके बड़े भाई अरविंद कुमार ओझा उर्फ फौजी के बारे में सूचना दिया गया उक्त सूचना पाकर विक्रम कुमार ओझा बीएचयू चौकी आए उनके भाई अरविंद कुमार ओझा से मिलकर बहुत खुश हुए अरविंद कुमार ओझा को उनके छोटे भाई विक्रम कुमार ओझा की सुपुर्दगी में दे कर चौकी बीएचयू से रवाना किया गया,विक्रम कुमार ओझा द्वारा चौकी बीएचयू की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।