
Todays Breaking news : आज की ताजा और बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे इस पेज से…. देश-दुनिया की तमाम खबरों का लाइव अपडेट आपतक हम पहुंचाते रहेंगे.
बिहार में आज फ्लोर टेस्ट है. फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर को लेकर खींचतान जारी है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा पर थी कि वे क्या फैसला करेंगे. सत्ताधारी महागठबंधन ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.ऐसे में माना जा रहा था कि बिहार विधानमंडल के दो दिसवीय विशेष सत्र के शुरू होने के पहले वो विधानसभा के स्पीकर इस्तीफा दे देंगे. लेकिन उन्होंने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे.
वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने बुधवार को कथित जमीन-रेलवे नौकरियों के मामले में बिहार में छापेमारी की. ये छापेमारी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद अशफाक करीम, फ़ैयाज़ अहमद और MLC सुनील सिंह के घर आज सुबह से की जा रही है. इस छापेमारी पर राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सिंह का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने कहा, “यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे.” बता दें कि सुनील सिंह के घर सुबह 7.30 बजे से CBI की टीम मौजूद है.