बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखाते समय युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच कर रही

महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखाते समय एक युवक को चाकू मार दिया गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीने पर वार किए गए थे। इससे उसके स्वजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने घटना की जानकारी ली। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी और कोतवाल प्रवीण सिंह भी मौके पर पहुंचे। नगवा निवासी लखन गुरुवार की रात चौक गुदरी बाजार के पास महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखा रहे लोगों को देख रहा था। इस बीच एक युवक ने उसे चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
बताया जाता है कि चौक-लोहापट्टी मार्ग पर एक जुलूस गुजर रहा था। इसी बीच लखन से कुछ युवकों का विवाद हो गया। इसके बाद युवक लखन को एक गली में खींचकर ले गये और उसे मारने पीटने के साथ ही उसपर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने में शहर कोतवाली के मीन बाजार का निवासी विजय सोनी भी घायल हो गया। उसे भी चाकू लगा है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जुलूस के साथ चल रहे पुलिस वालों को जानकारी हुई तो घायल लखन को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही एसपी राजकरन नय्यर जिला अस्पताल पहुंच गये। मृतक के गांव-घर के लोग भी अस्पताल में आ गये। एसपी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक किसी कमेटी का सदस्य नहीं था।