बढ़ेगी परेशानी: जून से बंद हो सकती जम्मू से वाराणसी की विमान सेवा, अप्रैल में शुरू हुई थी सीधी उड़ान, जानिए कारण

यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने जम्मू व वाराणसी के बीच सीधी सेवा शुरू की थी। मई के शुरुआत में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ, लेकिन जम्मू से वाराणसी आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है।

शिव की नगरी काशी से मां वैष्णो देवी धाम जाने के लिए यात्रियों को मिलने वाली विमान सेवा जून से बंद हो सकती है। यात्रियों को उम्मीद थी यह सेवा अक्तूबर तक संचालित होगी। एयरलाइंस प्रतिनिधियों का कहना है कि दो माह का स्लॉट लिया गया था। आगे यात्रियों की संख्या के हिसाब से संचालन जारी भी रह सकता है।
उद्यमियों, ट्रैवल व टूरिज्म से जुड़े लोगों का कहना कि विमान संचालन बंद नहीं होना चाहिए। बल्कि लोगों के बीच विमान का प्रचार-प्रसार करना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा का पता चले और इसका लाभ उठा सके। इससे पर्यटन व उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने जम्मू व वाराणसी के बीच सीधी सेवा शुरू की थी।
जम्मू-वाराणसी रूट पर यात्रियों की संख्या काफी कम
जम्मू के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को विमान का संचालन होता है। इससे यात्रियों को ट्रेन के अलावा एक और विकल्प मिला था, लोग कम समय में जम्मू पहुंच रहे थे। इस रूट पर अप्रैल में यात्रियों की संख्या काफी कम थी।
180 सीटर विमान में कभी 50 तो 60 यात्रियों की ही बुकिंग हुई। मई के शुरुआत में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ, लेकिन जम्मू से वाराणसी आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है। ट्रैवल एजेंसी संचालकों की माने तो यात्रियों की कमी के कारण विमान कंपनी संचालन बंद कर रही हैं।
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन ( उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि कंपनी को विमान सेवा जारी रखनी चाहिए। शुरुआती दौर में यात्रियों की कमी है, लेकिन जब लोगों को सेवा के बारे में पता चलेगा तो संख्या बढ़ने लगेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उद्यमी देव भट्टाचार्या ने कहा कि जम्मू व वाराणसी के बीच विमान सेवा बंद नहीं करनी चाहिए। अगर यात्रियों की संख्या कम है तो तीन के बजाय एक दिन ही संचालन करें इससे धीरे-धीरे यात्री बढ़ने लगेंगे।