
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर में 10 दिसंबर को एक प्राइवेट स्कूल संचालक के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूटने वाले शातिर बदमाशों की वाराणसी पुलिस ने तस्वीर जारी की है। पुलिस ने इन दोनों अपराधियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए, उसे 5 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। ACP भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि संदीप सिंह प्राइवेट स्कूल के संचालक हैं। 10 दिसंबर 2021 को उनके स्कूल का कर्मचारी विजय जायसवाल रुपयों से भरा बैग चितईपुर स्थित बैंक से लेकर साकेत नगर पहुँचा था। उसी समय दो बाइक सवार लुटेरों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस छीना झपटी में कुछ ही पैसा लुटेरे लूट पाए और बाकी ज़मीन पर गिर गया। अफरा-तफरी और लोगों के इकट्ठा होने के पहले लुटेरे वहां से फरार हो गए।
इस सम्बन्ध में ACP भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही बहुत ही शातिर किस्म के लुटेरे है । इनके द्वारा आम जनता का पैसा रेकी कर पर्स आभूषण, रूपये, पैसे आदि को लूट लेते हैं । इनके विषय में कोई जानकारी किसी वक्ति को प्राप्त हो तो नीचे दिये गये नम्बरों पर संम्पर्क कर सूचना दें। सूचना देने वाले को 5000/- रुपये की धनराशि नगद दी जायेगी और उसका पता और नाम गोपनीय रखा जाएगा।