
सार
विपक्ष ने बुशरा बीबी पर ‘काला जादू’ करने का आरोप लगाया है है। विपक्ष का कहना है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं। उनके जरिए वह काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है। इन जिन्नों को वह पका हुआ मांस खिलाती है। बुशरा के बारे में कहा जाता है कि उनको सपना आया था कि इमरान खान की शादी उसके घर में हो जाए तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं!

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी(फाइल) – फोटो : Social media
विस्तार
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर संकट के बादल लगातार मडरा रहे हैं। विपक्ष लगातार हमलावर होता जा रहा है। इस बीच कई अफवाहें भी सामने आने लगी हैं। दरअसल इस राजनीतिक जंग में अब इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को भी घसीट लिया गया है। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मानें तो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं। जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान में यह भी चर्चा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनके दम पर वह सरकार बचा सकती है। आइए जानते हैं कि इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बारे में सबकुछ यहां…
जानें कौन हैं बुशरा बीबी
बुशरा बीबी का जन्म मध्य पंजाब के एक रूढ़िवादी, राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार में हुआ था। वह वट्टू कबीले से संबंधित हैं, जिनमें से मानेका एक उप-कबीले हैं। वह लाहौर से 250 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित पाकपट्टन शहर से ताल्लुकात रखती हैं। यह शहर बाबा फरीद के तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है, जिनमें से वह और इमरान खान दोनों आध्यात्मिक अनुयायी हैं, और जहां वे दोनों पहली बार मिले भी थे।
बुशरा बीबी ने इमरान खान से दूसरी शादी की
इमरान खान से पहले बुशरा बीबी की शादी ख्वार मेनका से हुई थी। ख्वार मेनका एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी और गुलाम मुहम्मद मेनका के बेटे थे, जो बेनजीर भुट्टो के मंत्रिमंडल में एक पूर्व संघीय मंत्री थे। साल 2017 में उनका तलाक हो गया था था। पहली शादी से उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उनके बेटों मूसा और इब्राहिम मेनका ने 2013 में लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनकी सबसे बड़ी बेटी मेहरू मेनका राजनीतिज्ञ मियां अट्टा मुहम्मद मनिका की बहू हैं।
इमरान खान से शादी
इमरान खान और बुशरा बीबी कथित तौर पर 2015 में पहली बार मिले थे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दशकों में सूफीवाद के प्रति अपने बढ़ते झुकाव के चलते इमरान, बाबा फरीद के दरगाह पर अक्सर आते थे, जहां वह 12 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध सूफी संत को श्रद्धांजलि अर्पित करते थे। वह आमतौर पर शाम को अपने निजी गार्डों के साथ शहर का दौरा करते थे और बुशरा से भी मिलते थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए और साल 2018 में दोनों ने शादी रचा लीं।
बुशरा बीबी से सलाह लेकर ही कदम उठाते हैं इमरान खान
बुशरा बीबी पाकिस्तान की प्रथम महिला के साथ-साथ इमरान खान की आध्यात्मिक गाइड भी हैं। इमरान राजनीति से लेकर विदेशी मामले तक में उनसे सलाह लिए बिना कोई कदम नहीं उठाते हैं। उन्हीं की सलाह पर इमरान खान फैसले लेते हैं। इमरान खान अभी कुर्सी बचाने के लिए जूझ रहे हैं और उनके समर्थकों को उम्मीद है कि बुशरा ही उनकी कुर्सी बचा पाएंगी।
जानें क्यों अचानक से चर्चा में आ गईं बुशरा बीबी
पाक मीडिया रिपोर्ट में कुछ लोगों के हवाले से कहा गया है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं। उनके जरिए वह काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है। इन जिन्नों को वह पका हुआ मांस खिलाती है। बुशरा का इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई पर खासा प्रभाव है। यह भी कहा जाता है कि पीटीआई में उसने अपना एक अलग गुट बना लिया है। वह अक्सर बुर्के में रहती है। उसे ‘गॉडमदर’ का दर्जा दिया है। वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मानें तो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं। जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं।
संसद में चलेगा बुशरा का जादू या उतरेगा भूत?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाक संसद में अब बुशरा बीबी का जादू ‘काला’ चलेगा या नहीं? यदि जादू चल गया और शक्ति परीक्षण में इमरान सरकार जीत गई तो बुशरा बीबी पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में छा जाएंगी, वरना उनके तथाकथित काले जादू का भूत उतर जाएगा।