पंडित दीनदयाल के एकात्मवाद की प्रेरणा को पीएम नरेंद्र मोदी बढ़ा रहे आगे, वाराणसी में बोले यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

जागरण संवाददाता, वाराणसी : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी है। बाबा विश्वनाथ को नमन किया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पंडित दीनदयाल जी ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की जो प्रेरणा दी थी उसे आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उपराष्ट्रपति बहुत ही प्रसन्न है, आनंदित है। बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल काल भैरव सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर की भव्यता देख उपराष्ट्रपति बहुत प्रसन्नता व्यक्त किये।पंडित दीनदयाल जी की सोच थी कि हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है उसको आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। बहुत अच्छे ढंग से यहां का प्रबंधन हुआ है। कहा की रेलवे लाइन के नीचे जो उबर खाबड़ दिख रहा उसको बोल्डर या ग्रास लगाकर अच्छे से व्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इससे मूर्ति के पीछे का स्थल और भी व्यवस्थित बन सकेगा। सभी लोगों को अपने धर्म को मानने का अपना अपना अधिकार है। हमारे देश और प्रदेश में सभी धर्मों को छूट है लेकिन सभी को धर्मस्थल व सीमा के अंदर ही आयोजन करने की ही छूट है।