Follow us On Google
Uncategorized
Trending

दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

जाने और पढ़े Deepinder Goyal Real Life Motivational Success Story की पूरी कहानी : नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है दीपिंदर गोयल Real Life Motivational Success Story जो कि ऑनलाइन फ़ूड कंपनी Zomato media pvt ltd के संस्थापक है |

उनकी कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जिन्होंने ये बात साबित की है कि जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए कुछ चाहिये तो हुनर और दिमाग और साथ में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जज्बा और हिम्मत | तो चलिए अब विस्तारपूर्वक जाने Deepinder Goyal Success Story से जुड़ी हर दास्तान :-

जाने Deepinder Goyal की निजी जीवन से जुड़ी कहानी

Deepinder Goyal जन्म पंजाब के मुत्तसर जिले में एक ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ जिसमे उनके माता और पिता दोनों ही शिक्षक थे लेकिन उनका मन कभी भी पढाई में नही लगता था | नतीजा क्लास 6 में वो फ़ेल हो गये | इसके बाद वो जैसे-तैसे क्लास 8 में आये जिसमे टीचर द्वारा नकल कराकर उन्होने पूरी क्लास मे अच्छे अंक प्राप्त किए और प्रथम रहे । फिर क्लास 9 और 10 भी पास कर ली |

उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में दाखिला ले लिया जहाँ वो फिर से क्लास 11 में फ़ेल हो गये लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और रात-दिन मेहनत करके क्लास 11 और 12 भी अच्छे अंको से पास कर ली | यहीं नही अपनी लगन और परिश्रम से उन्होंने एक ही बार में आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी दिल्ली में प्रवेश ले लिया | वर्ष 2005 में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ही ‘मैथ्स एंड कंप्यूटिंग’ में इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री हासिल करके Bain & Company में consultant की नौकरी भी शुरू कर दी और फिर 2007 में Kanchan Joshi जो आईआईटी दिल्ली में ही उनकी सहपाठी थीं से विबाह कर लिया |

जाने Deepinder Goyal की Foodiebay.com स्टार्टअप से जुड़ी शुरुआत की कहानी

Deepinder Goyal अच्छी नौकरी होते हुए भी हमेशा नये बिज़नेस आईडिया की तलाश में रहते थे | एक बार ऑफिस लंच के दौरान उनका ध्यान ऑफिस कैफेटेरिया के मेन्यू को देखकर ऑर्डर देने के लिए अपने साथ काम करने वालो की लगी लंबी कतार पर गया जो एक साथ भीड़ लगाकर कतारबद्ध तरीके से अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे जिसकी वजह से सभी का समय भी बर्बाद हो रहा था। इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और कैफेटेरिया के मेन्यू को स्कैन कर एक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन डाल दिया जो कि लोगो को बहुत पसंद आया |

बस यहीं से उनके मन में एक स्टार्टअप का आईडिया आया जिसमे एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण करना था जिसमे किसी भी व्यक्ति को किसी भी शहर स्थित होटल और रेस्टोरेंट की जानकारी उपलब्ध हो | इसके बाद उन्होंने अपने इस स्टार्टअप की योजना को अपने एक मित्र Pankaj Chadda के साथ वर्ष 2008 में ऑनलाइन फ़ूड वेबसाइट Foodiebay.com के साथ जॉब में रहते हुए शुरू किया | उनकी इस वेबसाइट का फोकस था कि location, popularity और rate के आधार पर सर्वोच्च होटल और रेस्टोरेंट की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध हो | उनका ये स्टार्टअप आईडिया चल निकला और जल्दी ही foodiebay.com में restaurant की संख्या 2000 तक पहुँच गई और ये दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट डायरेक्टरी बन गई | वर्ष 2010 तक देश के कई शहरों के होटल और रेस्टोरेंट उनकी इस वेबसाइट से जुड़ चुके थे |

जाने Deepinder Goyal के Zomato के सफ़र से जुड़ी पूरी कहानी

foodiebay.com से मिल रही सफलता से Deepinder Goyal और इतने आत्मविश्वास में आ चुके थे कि Deepinder Goyal अब इसे आगे बढ़ाने की ठान ली और अपनी पत्नी को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी मिल जाने के बाद अपनी नौकरी छोड़कर सारा ध्यान अपने मित्र Pankaj Chadda के साथ मिलकर अपने बिज़नेस की ओर देने लगे |

इसी क्रम में सबसे पहले उनको आवश्यकता हुई अपने कंपनी के लिए एक ऐसे छोटे से नाम की जो सुनने और बोलने में भी आसान हो| इसके बाद वर्ष 2010 में foodiebay.com को ही zomato.com में बदल दिया | यहीं से शुरू होती है zomato की कहानी |

अब कंपनी की आवश्यकता थी पूँजी की जिसके लिए निवेशक चाहिये थे बस Deepinder Goyal और Pankaj Chadda निवेशको की तलाश में लग गये और जल्दी ही इनको अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए कई निवेशक मिल गये | जल्दी ही उन्होंने zomato का मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच कर दिया जिसके बाद आज उनकी zomato.com देश के साथ-साथ UAE, श्रीलंका, क़तर, यूनाइटेड किंगडम, फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका जैसी करीब 24 देशो के करीब 10000 शहरों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है |

आज zomato.com हर देश के अनुसार कई अलग अलग भाषाओं में दूसरे देशो में उपलब्ध है | ऐसा भी नही है कि Deepinder Goyal ने अपनी इस कंपनी को यहाँ तक पहुँचने के सफर में उतार-चढ़ाव नही देखे | सबसे पहले खुद का कुछ करने के लिए घरवालो ने आर्थिक सहायता करने से मना कर दिया था पर उस वक़्त उन्हें उनकी पत्नी का बहुत सपोर्ट मिला | फिर कंपनी को बीच में कुछ वर्ष बिज़नेस में घाटा हो गया था और मैनेजमेंट में भी आपसी मनमुटाव सा चलता रहा लेकिन फिर भी सब चुनौतियों के बाद भी आज zomato.com लोगो के बीच अपनी लोकप्रियता बनाती जा रही है |

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker