तीन मार्च को वाराणसी में रैली करेंगी ममता, तृणमूल कांग्रेस की नगर निगम चुनाव में बड़ी जीत

ई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के चार नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल ने क्लीन स्वीप कर ली है. जीत पर जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह मा, माटी और मानुष की जीत है. पश्चिम बंगाल में आसनसोल, विधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदनगोरे में नगर निगम का चुनाव 12 फरवरी को हुआ थी. सभी सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी को जीत मिली है. जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वह 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में रैली करेंगी. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने वृहद हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव नहीं लड़ा लेकिन वहां बीजेपी के खिलाफ प्रचार में उतरी है.
पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने सभी चारों नगर निगमों की सीट जीत ली है. नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 12 फरवरी को हुआ था. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगर निकाय चुनावों में अपनी पार्टी की ‘‘प्रचंड जीत’’ के लिए लोगों का आभार जताया और इसे जनता की जीत बताया. ममता बनर्जी ने कहा, हमें विनम्र बने रहना होगा और आम आदमी के लिए काम करते रहना होगा.
बिधाननगर में 41 में से 34 पर जीत
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 11 बजे तक बिधाननगर में टीएमसी ने 41 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज कर ली और 10 पर वह आगे चल रही है जबकि कांग्रेस ने एक वार्ड पर जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ पार्टी ने सिलीगुड़ी में 47 सीटों में से 10 पर जीत दर्ज की है, वह तीन वार्डों में आगे चल रही है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दो-दो सीटें हासिल की हैं.
रुझानों में स्पष्ट बहुमत
चंदननगर में टीएमसी ने 32 में से 12 सीटें जीत ली है और नौ सीटों पर वह आगे चल रही है जबकि माकपा ने एक वार्ड में जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगर निगम चुनावों के रुझानों में टीएमसी के बड़ी जीत की ओर बढ़ने पर कहा. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने आसनसोल में 106 सीटों में से 28 सीटों पर कब्जा जमाया है और सात वार्डों में वह आगे चल रही है. भाजपा ने तीन वार्डों और माकपा ने दो वार्डो पर जीत हासिल की है. सिलीगुड़ी से पूर्व मेयर और वरिष्ठ बामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य चुनाव हार गए हैं.