डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों को जल्द जारी होगी नई गाइडलाइंस, पढ़िए फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर क्या कहा

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए अब दिल्ली सरकार नए सिरे से गाइडलाइंस पर विचार कर रही है। बृहस्पतिवार को इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पत्रकार वार्ता की। इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि स्कूलों के लिए नए सिरे से कोरोना गाइडलाइन्स जारी होगी। उन्होंने कहा कि अभी हालात नियंत्रण में मगर कहीं- कहीं एकाध बच्चे या टीचर को संक्रमण हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभी दो तीन दिन की स्कूलों की छुट्टी है, तब तक दिल्ली के स्कूलों के लिए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन्स तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है और उसके हिसाब से तैयारी भी कर रही है। इस वजह से आम लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
पत्रकार वार्ता में उनसे स्कूलों की फीस वृद्धि के मामले पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों को दो तीन फीसद फीस बढ़ाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा अगर कोई स्कूल मनमर्जी से फीस बढ़ा रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।