जौनपुर में डेंगू का कहर जारी, सोमवार को मिले 13 और मरीज, पीड़ितों का आंकड़ा 135 तक जा पहुंचा

पूर्वांचल में जौनपुर जिला ही इकलौता है जहां पर डेंगू के सर्वाधिक मामले हो चुके हैं। डेंगू के मामले अब शतक पार करने के बाद 135 तक जा पहुंचे हैं। स्वच्छता और स्वास्थ्य महकमे की ढिलाई का फायदा मच्छरों ने जमकर उठाया और लोगों को जानलेवा हालात तक ले गए। नित नए मामलों के सामने आने की वजह से जिले में मच्छरों का आतंक सामने आ गया है। अब जिले में डेंगू का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 81 लोगों की हुई जांच हुई तो इसमें 13 लोग नए संक्रमित सामने आए। चौंकाने वाले डेंगू के आंकड़ों के बीच अब मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच उनका इलाज सबसे बड़ी चुनौती है।
बदलापुर क्षेत्र सहित तमाम इलाकों में डेंगू का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 81 लोगों की जांच हुई। इनमें 13 संक्रमित मिले। ऐसे में पीड़ितों का आंकड़ा 135 पहुंच गया है। तमाम प्रयास के बाद भी महामारी का रूप ले रहे डेंगू का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर लोगों को जागरूक करने के साथ बुखार पीड़ितों को चिन्हित करने, जांच करने में जुटा है तो नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई एवं फागिंग कराई जा रही है। हालांकि, देर से सक्रिय हुआ महकमा अब मच्छरों के खिलाफ अभियान चला रहा है।
कोतवाली व चौकी में 39 स्थानों पर मिले एडीज मच्छर के लार्वा : थाने व पुलिस चौकी परिसर में विशेष अभियान चलाकर डेंगू के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ फील्ड वर्कर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली, सरायपोख्ता चौकी, भंडारी चौकी में सघन जांच की। इस दौरान कंटेनर, कूलर, गैलन व जगह-जगह मिले प्लास्टिक के पात्रों में कुल 39 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले। टीम ने 44 स्थानों पर डेंगू मच्छरों के प्रजनन स्थल को नष्ट किया।