
जहांगीरपुरी बवाल के मुख्य आरोपी अंसार और अन्य लोग ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस मुताबिक, आरोपियों को डर था कि यदि माहौल ज्यादा खराब हो गया या फिर एक समुदाय की ज्यादा चलने लगी तो उन्हें दिल्ली छोड़कर बांग्लादेश जाना होगा। जांच में यह भी सामने आया कि शोभायात्रा जब तीसरी बार निकल रही थी तो उस समय अंसार ने उसमें शामिल लोगों बहस की थी। इसके तुरंत बाद शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया। सवाल यह भी है कि एकदम पथराव कैसे शुरू हो गया ? क्या पहले से पूरी तैयारी थी। हिंसा के समय मौके पर दोनों पक्षों से करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अंसार व आलम को दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले रखा है। अंसार शेख ने पूछताछ में बताया किया है कि वह शोभायात्रा में पथराव करने वाले लोगों को जानता है। वह उन्हें गिरफ्तार करवा सकता है।

2 of 8जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार – फोटो : सोशल मीडियाअंसार को आशंका थी कि जिस तरह महाराष्ट्र में हो रहा है उसी तरह अजान के समय मजिस्द से लाउड स्पीकर हटवा दिए जाएंगे। आशंका यह भी थी कि उसे यहां से परिवार सहित पलायन करना पड़ेगा।

3 of 8जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार – फोटो : अमर उजालाअंसार मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। हालांकि वह खुद को पश्चिमी बंगाल का निवासी बताता था। अपराध शाखा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शोभायात्रा दो बार वहां से निकल गई थी। जब तीसरी बार निकल रही थी तो उस पर पथराव कर दिया गया।

4 of 8जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार – फोटो : अमर उजालाफोन कर मौके पर बुलाया
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब शोभायात्रा निकल रही थी तो उस समय अंसार जामा मस्जिद में नहीं था। मस्जिद से किसी ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद पथराव व हिंसा शुरू हुई थी। शोभायात्रा के दौरान धर्मस्थल के ऊपर कुछ लोग खड़े थे। अंसार अपने चार-पांच साथियों के साथ शोभायात्रा में पहुंचा था और बहस करने लगा था।

5 of 8अंसार – फोटो : अमर उजालाबैंक खातों की जांच
अंसार पर आर्म्स एक्ट के दो व पांच सट्टेबाजी के मामले दर्ज हैं। वह पैसे से कबाड़ी का काम करता है। पुलिस अंसार व उसके साथियों की बैंक डिटेल खंगाल रही है। बैंक डिटेल से देखा जा रहा है कि कहीं साजिश के तहत तो जहांगीरपुरी हिंसा को अंजाम तो नहीं दिया गया था। इनको किसी तरह की फंडिंग तो नहीं की गई थी।

6 of 8Delhi Police – फोटो : अमर उजालाजहांगीरपुरी में हिंसा के तीन दिन बाद भी इलाका छावनी बना हुआ है। मंगलवार को सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दिया गया है। कुशल चौक चौराहे के आस पास शांति बहाल करने के लिए मंगलवार को इलाके को पांच सेक्टर में बांट दिया है। यहां पर मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 12 कंपनियां को तैनात की गईं हैं। अब तक कुल 15 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों यहां पर तैनाती गई है।

7 of 8Delhi Jahangirpuri Violence – फोटो : अमर उजालापुलिस ने कुशल चौराहे के सभी रास्तों पर बोर्ड लगाकर डी 1, डी 2, डी 3, डी 4 और डी 5 में बांट दिया है। अलग अलग सेक्टर की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और अर्धसैनिक बल को दी गई है। ताकि आपात स्थिति से निपटने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

8 of 8Delhi Jahangirpuri Violence – फोटो : अमर उजालास्थानीय लोगों को भी अपने घरों में जाने से पहले उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। बाहरी किसी भी व्यक्ति को यहां जाने की इजाजत नहीं है। वह अन्य रास्तों से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। लेकिन उनकी भी पूरी जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानीय थाने और दिल्ली पुलिस की टीम लगातार इलाके पर निगरानी रख रही है।