जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत, घर से निकलते समय इन रूट्स का रखें ध्यान

आज की ताजा और बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे इस पेज से…. देश-दुनिया की तमाम खबरों का लाइव अपडेट आपतक हम पहुंचाते रहेंगे.
वहीं दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया भागने वाली चीज नहीं है, डट के मुक़ाबला करने वालों में से हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस देकर रविवार की शुरुआत की. जन्माष्टमी के दिन सीबीआई अफसरों के साथ घर पर थे, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. भारद्वाज ने आगे कहा कि समस्या ये है केंद्र सरकार की, 900 सीबीआई के अफसर को रेड में कुछ नहीं मिला. ये बेहद तुच्छ है, ये नौटंकी से भी नीचे का मामला है. विदेशों की सरकारें हमारी सरकार पर हंस रही होंगी. जहां बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है, वहां प्रधानमंत्री राज्य सरकार से लड़ रहे हैं. आज सीबीआई राजा हरिश्चन्द्र बना गई है.
उधर, पटना के गौरीचक धनरूआ के नजदीक आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला कर दिया था. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना के एसएपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दरअसल कल पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ. घटना के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफिले में मौजूद नहीं थे.